ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: जमीन विवाद में नाबालिग लड़की का अपहरण, 4 के खिलाफ FIR

नरकटियागंज के शिकारपुर थाने में एक शख्स ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण (Kidnapping of Minor Girl) का मामला दर्ज कराया है. 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

नाबालिग लड़की
नाबालिग लड़की
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:33 PM IST

बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अगवा (Kidnapping of Minor Girl) कर लिया गया है. पीड़ित के पिता ने इस बाबत थाने में आवेदन देकर 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नाबालिग लड़की के अपहरण में 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

अपहृत लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़की शौच के लिए घर से निकली थी. तभी कुछ लोगों ने उसे जबरन रोक लिया और उसको अगवा कर अपने साथ ले गए. पीड़ित परिवार की मानें तो अपहरण के बाद दो-से तीन दिनों तक वे लोग टालमटोल करते रहे. पूछने पर कहते रहे कि वो खुद ही आ जाएगी, लेकिन नहीं आने पर चिंता बढ़ गई.

पीड़िता के पिता के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर आरोपी परिवार से झगड़ा चल रहा था. हमें पूरी आशंका है कि उसी पुरानी रंजिश के कारण उन लोगों ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया है. इस मामले में अपहृत बच्ची के पिता ने सुजीत कुमार, छेदी राम, कौशल्या देवी और भिखारी राम पर संदेह जताया है. उन्होंने थाने में आवेदन देकर चारों को अभियुक्त बनाया है.

ये भी पढ़ें: 'बचपन के प्यार' के लिए छोड़ रहे घर.. ज्यादातर मामलों में अपहरण के केस हो रहे दर्ज

वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नाबालिग के पिता की शिकायत पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे और बच्ची की सकुशल बरामदगी होगी.

बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अगवा (Kidnapping of Minor Girl) कर लिया गया है. पीड़ित के पिता ने इस बाबत थाने में आवेदन देकर 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नाबालिग लड़की के अपहरण में 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

अपहृत लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़की शौच के लिए घर से निकली थी. तभी कुछ लोगों ने उसे जबरन रोक लिया और उसको अगवा कर अपने साथ ले गए. पीड़ित परिवार की मानें तो अपहरण के बाद दो-से तीन दिनों तक वे लोग टालमटोल करते रहे. पूछने पर कहते रहे कि वो खुद ही आ जाएगी, लेकिन नहीं आने पर चिंता बढ़ गई.

पीड़िता के पिता के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर आरोपी परिवार से झगड़ा चल रहा था. हमें पूरी आशंका है कि उसी पुरानी रंजिश के कारण उन लोगों ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया है. इस मामले में अपहृत बच्ची के पिता ने सुजीत कुमार, छेदी राम, कौशल्या देवी और भिखारी राम पर संदेह जताया है. उन्होंने थाने में आवेदन देकर चारों को अभियुक्त बनाया है.

ये भी पढ़ें: 'बचपन के प्यार' के लिए छोड़ रहे घर.. ज्यादातर मामलों में अपहरण के केस हो रहे दर्ज

वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नाबालिग के पिता की शिकायत पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे और बच्ची की सकुशल बरामदगी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.