पश्चिम चंपारण(बेतिया): सिकटा विधानसभा सीट से सीपीआई (एमएल) के वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता जीत गये हैं. उन्होने जेडीयू के मंत्री खुर्शिद आलम को करारी शिकस्त दी है.
खुर्शिद आलम को करारी शिकस्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते और सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम सिकटा से एनडीए के उम्मीदवार थे. लेकिन इनको इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं जिले में पहली बार सीपीआई (एमएल) ने जीत दर्ज की है. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 2455 वोटों से भी वीरेंद्र ने पछाड़ा है.
'यह जीत जनता की जीत है. क्षेत्र में बाढ़, सुखाड़ पर काम किया जाएगा.आजीवन सिकटा विधानसभा की जनता का ऋणी रहूंगा. और सबसे पहले सिकटा विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ मुक्त करवाना और सड़क का निर्माण करवाना प्राथमिकता होगी'.-वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नवनिर्वाचित विधायक, सीपीआई (एमएल)