बेतिया: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार एनआरसी और सीएए के विरोध में अपनी 'देश बचाओ नागरिकता बचाओ' यात्रा के लिए बेतिया पहुंचे थे. उन्हें भितिहरवा आश्रम से अपनी यात्रा की शुरुआत करनी थी. लेकिन आश्रम के बाहर कन्हैया कुमार को पुलिस ने रोक दिया. इसके खिलाफ कन्हैया के समर्थक हंगामा करने लगे. समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने कन्हैया को सभा करने से रोक दिया है.
![Kanhaiya Kumar was stopped outside the Bhitiharwa ashram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5893780_2.jpg)
'कन्हैया कुमार गो बैक' के नारे
इससे पहले सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को बेतिया में लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था. कुछ लोगों ने उनके कारकेड के सामने खड़े होकर 'कन्हैया कुमार गो बैक' के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर सीएए और एनआरसी के पक्ष में अपना समर्थन भी जताया.
'प्यार और एकता का संदेश देने के लिए यात्रा'
बेतिया पहुंचे सीपीआई नेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा था कि देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजों के साथ लड़ाई चंपारण से शुरु की. धीरे-धीरे देश भर में उनकी लड़ाई फैली. महात्मा गांधी का बलिदान दिवस है, गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी. देश भर में उसी गोडसे की विचारधारा फैल रही है. देश का संविधान सबके लिए बराबरी की बात करता है. महात्मा गांधी के संदेश, प्यार और एकता का संदेश देने के लिए ही यहां से इस यात्रा की शुरुआत कर रहे है.
![Kanhaiya Kumar was stopped outside the Bhitiharwa ashram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5893780_1.jpg)
'देश के मूलभूत मुद्दों पर हो बात'
कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के मूलभूत मुद्दों पर बात होनी चाहिए. आज हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों में नफरत फैलाई जा रही है. स्वास्थ्य, रोजगार पर बाती होनी चाहिए. इसीलिए यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि यात्रा के तहत पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में मानव शृंखला बनाई जाएगी. पार्टी देश के विभिन्न हिस्सों में भी बापू के स्थल पर भी मानव शृंखला बनाएगी.