ETV Bharat / state

VTR में जंगल सफारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 6 पर्यटक सहित ड्राइवर और गाइड जख्मी - वीटीआर में दुर्घटना

Accident in VTR : बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें अलग-अलग क्षेत्र से आए 6 पर्यटक और ड्राइवर व गाइड जख्मी हो गए. बताया जाता है जंगल सफारी के दौरान गाड़ी असंतुलित हो गई थी.

वीटीआर में जंगल सफारी
वीटीआर में जंगल सफारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 9:18 PM IST

बगहा: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान बुधवार की शाम पर्यटकों की सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में जंगल सफारी के लिए निकले 6 पर्यटक घायल हो गए. पर्यटकों के साथ वाहन चालक और गाइड को भी चोट लगी है. वैसे सभी का इलाज वाल्मीकिनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.

तकनीकी खराबी के कारण असंतुलित हुई गाड़ी :मिली जानकारी के मुताबिक जंगल सफारी के क्रम में अंतिम गाड़ी से जंगल भ्रमण से लौटने के क्रम में बरवामाथी क्षेत्र में तकनीकी कारणों से गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कारण गाड़ी में सवार कोलकाता से आए पर्यटक तीर्थाधर, तपोवृता चक्रवर्ती, मोतिहारी निवासी मयूर ऐश रंजन और उसकी पत्नी सूची कुमारी, गोरखपुर निवासी आदर्श श्रीवास्तव और उनकी पत्नी निहारिका देवी के अलावा वाल्मीकि नगर निवासी बबलू पटेल और गाइड विजय कुमार जख्मी हो गए.

चालक की कुशलता से बड़ी दुर्घटना होने से बची : बताया जा रहा है कि ड्राइवर की कुशलता से गाड़ी नियंत्रण में कर लिया गया. लिहाजा सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई है. सभी का प्राथमिक उपचार वाल्मीकि नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस बाबत डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य थी. नतीजतन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया. बता दें कि जंगल सफारी की गाड़ी वनक्षेत्र के कच्चे रास्ते से होकर जाती है. लिहाजा सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत पड़ती है.

"जंगल सफारी वाहन में तकनीकी खराबी के वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी. लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया".- राजकुमार पासवान, प्रभारी रेंजर, वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र

ये भी पढ़ें : Road Accident In Bagaha: वीटीआर में पेड़ से टकराकर जंगल में घुस गई कार, एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी

बगहा: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान बुधवार की शाम पर्यटकों की सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में जंगल सफारी के लिए निकले 6 पर्यटक घायल हो गए. पर्यटकों के साथ वाहन चालक और गाइड को भी चोट लगी है. वैसे सभी का इलाज वाल्मीकिनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.

तकनीकी खराबी के कारण असंतुलित हुई गाड़ी :मिली जानकारी के मुताबिक जंगल सफारी के क्रम में अंतिम गाड़ी से जंगल भ्रमण से लौटने के क्रम में बरवामाथी क्षेत्र में तकनीकी कारणों से गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कारण गाड़ी में सवार कोलकाता से आए पर्यटक तीर्थाधर, तपोवृता चक्रवर्ती, मोतिहारी निवासी मयूर ऐश रंजन और उसकी पत्नी सूची कुमारी, गोरखपुर निवासी आदर्श श्रीवास्तव और उनकी पत्नी निहारिका देवी के अलावा वाल्मीकि नगर निवासी बबलू पटेल और गाइड विजय कुमार जख्मी हो गए.

चालक की कुशलता से बड़ी दुर्घटना होने से बची : बताया जा रहा है कि ड्राइवर की कुशलता से गाड़ी नियंत्रण में कर लिया गया. लिहाजा सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई है. सभी का प्राथमिक उपचार वाल्मीकि नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस बाबत डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य थी. नतीजतन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया. बता दें कि जंगल सफारी की गाड़ी वनक्षेत्र के कच्चे रास्ते से होकर जाती है. लिहाजा सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत पड़ती है.

"जंगल सफारी वाहन में तकनीकी खराबी के वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी. लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया".- राजकुमार पासवान, प्रभारी रेंजर, वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र

ये भी पढ़ें : Road Accident In Bagaha: वीटीआर में पेड़ से टकराकर जंगल में घुस गई कार, एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.