बेतिया(वाल्मीकिनगर): सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओ के अधिक से अधिक भाग लेने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन भी संक्रिय हो गया है. इसी के तहत शनिवार को जीविका समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.
रंगोली के माध्यम से जागरुकता
पिपरासी स्थित डुमरी मुराडीह पंचायत में मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत भूमि जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ ने रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया. लोगों को मतदान का महत्व बताया गया.
मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार
जीविका प्रखंड समन्वयक सुमन कुमार ने उपस्थित जीविका की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार मतदान है. इसके प्रयोग से आप अपने पसंद की सरकार चुन सकते हैं.
आधी आबादी की बढ़ाएं हिस्सेदारी
प्रखंड समन्वयक ने कहा कि आधी आबादी की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा. आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं. मतदान में भी महिलाओं की हिस्सेदारी होनी चाहिए. इसलिए मतदान के दिन घर से निकलें और वोट करें.