बगहाः आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मानव शृंखला को सफल बनाने हेतु बगहा में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. इस बैठक में जिला और प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और वृक्षारोपण कर जलजीवन हरियाली अभियान का संदेश दिया.
मानव शृंखला की सफलता के लिए जदयू की बैठक
पर्यावरण सरंक्षण को लेकर सरकार की ओर से जल जीवन हरियाली अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बना कर इस अभियान को जन जन तक पहुंचा लोगों को जागरूक करना है.
जिला व प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता हुए शामिल
बगहा में युवा जदयू नेता प्रेम चौधरी के आवास पर हुए इस बैठक में पार्टी के जिला और प्रदेश स्तर के नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में मानव शृंखला के लिए अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने के बाबत चर्चा की गई, ताकि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जा सके.
वृक्षारोपण कर दिया जल जीवन हरियाली का संदेश
बैठक में जुटे कार्यकर्ताओं ने मीटिंग के बाद पौधारोपण कर जल जीवन हरियाली अभियान का संदेश दिया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शीशम, आम और महोगनी के दर्जनों पौधे लगाए. युवा नेता प्रेम चौधरी ने बताया कि सरकार की मानव श्रृंखला के आयोजन के पीछे चार मुख्य मंशा है. जिसके तहत शराबबंदी, बल विवाह, दहेज प्रथा और पर्यावरण सरंक्षण के लिए आमजन को जागरूक करने का लक्ष्य है.