ETV Bharat / state

बेतिया: मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की अधिकारियों ने की गहन जांच

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:06 PM IST

नरकटियागंज प्रखंड के सभी पंचायतों में डीएम के निर्देश पर मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के सभी योजनाओं की गहन जांच की गई. इस दौरान कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Narkatiaganj Block
नरकटियागंज प्रखंड

बेतिया: जिले की नरकटियागंज प्रखंड के सभी पंचायतों में जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के सभी योजनाओं की गहन जांच की गई. जिलास्तर पर गठित जांच दल द्वारा वरीय पदाधिकारियों सहित तकनीकी पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह जांच कराई गई.

नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत जिन पंचायतों में यह जांच की गई उनमें मनवा परसी, केहुनिया रोआरी, चमुआ, बिनवलिया, हरदी टेढ़ा, मलदहिया पोखरिया, शेरहवा, डुमरिया, सुगौली आदि पंचायतों के नाम शामिल हैं. जांच दल द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत योजना की गुणवत्ता, योजना का प्राक्कलन, योजना से संबंधित मापीपुस्त, अभिश्रव की स्थिति, योजना का साइन बोर्ड, अभिलेख, बोरिंग की गहराई की जांच की गई. साथ ही स्टेजिंग की उंचाई एवं गुणवत्ता, एमडीइपी पाइप की गहराई एवं गुणवत्ता, एचडीइपी पाइप की गहराई एवं गुणवत्ता, नल की गुणवत्ता, नलपोस्ट, फेरल, गेटवाल, बिजली कनेक्शन आदि की सूक्ष्मता से जांच की गई.

कई वरीय अधिकारी रहे शामिल
वहीं जिलास्तरीय जांच में जिन वरीय पदाधिकारियों को लगाया गया उनमें संजय कुमार, रवि प्रकाश, अनिल कुमार, मयंक सिंह, कुमारी पूर्णिमा, बालेश्वर प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, अजय कुमार, सुभाषिनी प्रसाद, राजीव कुमार, राजेश कुमार सिंह, अनिल राय, मो सरफराज, सुजीत बरनवाल, संतोष मंडल के साथ अन्य अधिकारी शामिल रहे.

बेतिया: जिले की नरकटियागंज प्रखंड के सभी पंचायतों में जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के सभी योजनाओं की गहन जांच की गई. जिलास्तर पर गठित जांच दल द्वारा वरीय पदाधिकारियों सहित तकनीकी पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह जांच कराई गई.

नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत जिन पंचायतों में यह जांच की गई उनमें मनवा परसी, केहुनिया रोआरी, चमुआ, बिनवलिया, हरदी टेढ़ा, मलदहिया पोखरिया, शेरहवा, डुमरिया, सुगौली आदि पंचायतों के नाम शामिल हैं. जांच दल द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत योजना की गुणवत्ता, योजना का प्राक्कलन, योजना से संबंधित मापीपुस्त, अभिश्रव की स्थिति, योजना का साइन बोर्ड, अभिलेख, बोरिंग की गहराई की जांच की गई. साथ ही स्टेजिंग की उंचाई एवं गुणवत्ता, एमडीइपी पाइप की गहराई एवं गुणवत्ता, एचडीइपी पाइप की गहराई एवं गुणवत्ता, नल की गुणवत्ता, नलपोस्ट, फेरल, गेटवाल, बिजली कनेक्शन आदि की सूक्ष्मता से जांच की गई.

कई वरीय अधिकारी रहे शामिल
वहीं जिलास्तरीय जांच में जिन वरीय पदाधिकारियों को लगाया गया उनमें संजय कुमार, रवि प्रकाश, अनिल कुमार, मयंक सिंह, कुमारी पूर्णिमा, बालेश्वर प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, अजय कुमार, सुभाषिनी प्रसाद, राजीव कुमार, राजेश कुमार सिंह, अनिल राय, मो सरफराज, सुजीत बरनवाल, संतोष मंडल के साथ अन्य अधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.