बगहा: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा में 21 अगस्त को नागपंचमी के दिन महावीरी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद आज गुरुवार को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. हालांकि संवेदनशील इलाकों में अभी भी ड्रोन से निगरानी की जा रही है. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. जन जीवन सामान्य हो रहा है. बाजारों में रौनक लौट आई है. प्रशासन ने कार्रवाई भी की है.
इसे भी पढ़ेंः Bagaha News: महावीरी झंडा जुलूस उपद्रव मामले में पुलिस का ताबडतोड़ एक्शन, 472 पर नामजद, 1600 पर अज्ञात पर FIR दर्ज
स्थिति नियंत्रण मेंः रतनमाला में नागपंचमी के दिन महावीरी जुलूस में उपद्रव मामले में पुलिस ने कई संगीन धाराओं में कुल 7 प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें दोनों पक्षों से करीब 2000 लोग आरोपी बनाए गए हैं. इनमें 472 नामजद और 1600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, 58 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. पुलिस प्रशासन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है.
"महावीरी जुलूस को लेकर बगहा के रत्नमाला में दो सम्प्रदायों के लोगों ने नियम विरुद्ध कार्य करते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उतपन्न किया था, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ा और कई घटनाएं घटित हुईं. अब स्थिति नियंत्रण में है."- कैलाश प्रसाद, बगहा SDPO
विवाद के कारणः बता दें कि महावीरी जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति तोड़ने की अफवाह फैलाई गई थी. जिसके बाद दो पक्षों में झड़प हुई. इस घटना में पुलिस समेत दर्जनों लोग घायल हो गये थे. नतीजतन पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था. पुलिस इलाके में लगातार फ़्लैग मार्च कर रही थी. इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील भी की थी.