पश्चिम चंपारण: मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब कच्ची सड़क पर पीसीसी निर्माण की जगह पेवर ब्लॉक लगाने के कारण जगह-जगह पेवर ब्लॉक लघु उद्योग खुलने लगे हैं. इसी क्रम में माधोपुर में एक और पेवर ब्लॉक लघु उद्योग का उद्घाटन मंगलवार को भितिहरवा के पूर्व मुखिया उमेश चौहान ने फीता काट कर किया हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रखंड कि सड़कें शहरों की तरह दिखायी देंगी.
पेवर ब्लॉक से होगा सड़कों का निर्माण
वहीं, सरकार की इस सोच की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने हेतु अब पीसीसी सड़क निर्माण की जगह पेवर ऐश ब्रिक्स से सोलिंग करायी जाएगी. वहीं, इस दौरान भाजपा आईटी सेल के बगहा जिला संयोजक रानू मिश्र ने कहा कि कोरोना को देखते हुए सरकार ने इस रोजगार को बढ़ावा दिया है और इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा, तथा उनकी बेरोजगारी दूर होगी. वहीं, इस दौरान मजदूरों को सम्मानित भी किया गया है.
पेवर ब्लॉक लघु उद्योग खुलने से मजदूरों को होगा फायदा
बता दें, गौनाहा प्रखंड में लगातार तीसरे पेवर ब्लॉक लघु उद्योग के खुलने से मजदूरों को काम मिलने कि अपार संभावना बनने लगी हैं, अभी तक सैकडों लोग पेवर ब्लॉक लघु उद्योग में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहें है. पेवर ब्रिक्स लघु उद्योग के तहत भितिहरवा में एक व माधोपुर में दो पेवर ब्लॉक खुल जाने से सैकड़ो मजदूरों को काम मिलने लगा हैं.