बेतिया: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत (ETV Bharat) की खबर का असर (Impact Of News) हुआ है. 21 जून को चनपटिया प्रखंड के जैतिया पंचायत के पिपरा गांव वार्ड नंबर 5 की खबर दिखाई गई थी कि किस तरह से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे एक गांव से दूसरे गांव जाने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- ETV Bharat की खबर का असर: डीएम ने दिया स्टेशन चौक से बानुछापर जाने वाली सड़क की मरम्मत का निर्देश
खबर पर संज्ञान में लेते हुए बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने तुरंत ठेकेदार को तालाब के बीचों- बीच सड़क बनाने का निर्देश दिया. वहीं, शुक्रवार को उस न सिर्फ सड़क बनकर तैयार हुई है, बल्कि उस पर आवागमन भी शुरू हो गया है. सड़क बन जाने से स्थानीय लोगों ने डीएम कुंदन कुमार को धन्यवाद दिया है.
खबर का असर
दरअसल, चनपटिया प्रखंड (Chanpatia Block) के जैतिया पंचायत के पिपरा गांव वार्ड नंबर 5 में लोग रस्सी के सहारे नदी को पार कर रहे थे. तुलाराम घाट, सिसवनिया, चिकपट्टी, नोनिया टोला जाने वाली मुख्य सड़क के बीचों बीच पुल को मानसून आने से 2 दिन पहले तोड़ दिया गया था. जिसके बाद अचानक बाढ़ आ जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
ग्रामीणों ने कहा- थैंक्यू
ग्रामीणों की परेशानी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तुरंत सड़क के बीचो-बीच मरम्मत करने का निर्देश दिया. जिससे कि आवागमन सुचारू रूप से चल सके. आवागमन शुरू हो जाने से ग्रामीणों ने काफी खुशी है और ईटीवी भारत के साथ-साथ बेतिया डीएम को भी धन्यवाद दे रहे हैं. उनका कहना है कि ईटीवी भारत ने इस गांव की खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद बेतिया डीएम ने इस खबर पर संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर से मिले नितिन नवीन, सड़क परियोजना के लिए 2800 करोड़ निर्गत करने की अपील की
सड़क की मरम्मती का निर्देश
बता दें कि इससे पहले बेतिया (Bettiah) के डीएम कुंदन कुमार (DM Kundan Kumar) ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान रेलवे स्टेशन चौक से बानुछापर तक जाने वाली लगभग 150 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है.