बेतिया(नरकटियागंज): जिले में साइबर क्राइम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक महिला के बैंक खाते से 1.5 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. उस महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी. महिला ने बैंक खाते को अप-टू-डेट कराया तो पाया कि उसके खाते से 1.5 लाख रुपये गायब हैं.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: बैंक कर्मचारी बता कर रिफाइनरी कर्मी के खाते से उड़ाए 4 लाख रुपए, FIR दर्ज
नरकटियागंज इलाके का मामला
दरअसल, पूरा मामला नरकटियागंज इलाके के शिकारपुर थाना क्षेत्र का है. जहां जानकी देवी के एसबीआई बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने 15 बार में 1.5 लाख रुपये निकासी कर ली. जानकी देवी कृषि बाजार स्थित एसबीआई शाखा में पासबुक अप-टू-डेट कराने गयी थी. जब उसने अपना पासबुक देखा तो माथा पीट लिया. इस साल जनवरी से मार्च तक 10-10 हजार रुपये कर उसके खाते से 15 बार अवैध निकासी हुई है.
पुलिस से कार्रवाई की मांग
महिला ने बैंक के अधिकारियों को ठगी की घटना से अवगत कराया तो बता चला कि मुंबई से 'आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम' के माध्यम से खाते से अवैध निकासी की गई है. उसके बाद महिला ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
'मेरे एसबीआई बैंक खाते से 10-10 हजार रुपये कर 15 बार में 1.5 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. मैरे पास एटीएम भी नहीं हैं. मजदूरी कर बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़े थे. समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करूं.' - जानकी देवी, पीड़ित
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र में महिला के बैंक खाते से 1.5 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. कांड दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. मुंबई से पैसे निकालने की बात सामने आ रही है.