पश्चिमी चंपारण: जिले के वाल्मीकिनगर (Valmikinagar) थाना क्षेत्र के खरैया गांव में डेढ़ माह पहले एक युवती की शादी हुई थी. दहेज में मोटर साइकिल (Motorcycle) नही मिलने पर पति के द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद से ही आरोपी पति और मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका के सामने प्रेमी की हत्या, परिजनों ने आरोपी के दरवाजे पर किया बेटे का अंतिम संस्कार
मृतका के मायके वालों के मुताबिक डेढ़ माह पहले उनकी बेटी सुनीता की शादी हुई थी. तभी से उसका पति उसको बाइक के लिए प्रताड़ित करता था. मायके से मोटरसाइकिल मांगने को लेकर दबाव बनाता था. उसी ने ही गला दबाकर हत्या की है.
ये भी पढ़ें- विधायकों से मारपीट पर विधानसभा में सियासत, विपक्ष की मांग पर करानी पड़ी चर्चा
मृतका के पिता का कहना है कि देर रात दो बजे सूचना मिली कि उनका दामाद बेटी के साथ मारपीट किया और उसी दौरान गला दबाकर मार दिया. उसके बाद सभी परिजन रोते-बिलखते दामाद के घर पहुंचे और पुलिस को सूचित किये. वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.