बेतिया: बुधवार को नरकटियागंज के हाई स्कूल में कवि समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र की सबसे मजबूत कड़ी और सबसे प्यारी बोली हमारी हिंदी भाषा है, जो देश के सम्मान की आधारशिला है.
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भोट चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि बर्मा प्रसाद, डॉ.आफताब आलम, डॉ.बीके. चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. भोट चतुर्वेदी ने आमंत्रित कवियों को हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया. हिंदी दिवस पर छात्र आकाश कुमार, ओसामा हुसैन, शिवम् कुमार और विशाल कुमार को हिंदी कविता प्रस्तुत करने और भाषण के लिए बर्मा प्रसाद ने मेडल और प्रशस्ति पत्र सम्मानित दिया.
हिंदी राष्ट्र की एकता और अखंडता होने का प्रतीक
इस दौरान सभी कवियों की प्रस्तुति पर सबने खूब तालियां बजाईं और हास्य व्यंग पर तो कवि मस्ताना ने सबको लोटपोट कर डाला. कवियों ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक होने के साथ-साथ हिंदी सर्वोपरि स्थान रखनेवाली राष्ट्र की निधि है. इस दौरान बर्मा प्रसाद ने कहा कि हिंदी से ही हमारा जीवन है नहीं तो सब कुछ बेकार है. डॉ. आफताब आलम ने कहा कि हिंदी से ही हिंदुस्तान है वरना कुछ भी नहीं.