ETV Bharat / state

बेतिया में बाढ़ से हुई भारी तबाही, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:59 PM IST

नौतन विधानसभा क्षेत्र के नौतन प्रखंड में शिवराजपुर पंचायत स्थित दमका टोला वार्ड नंबर 12 में लगभग 500 वोटर हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नौतन में आई बाढ़ में हमारा सब कुछ तबाह हो चुका है. हमारे घर गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. इसके बावजूद भी इस गांव में अब तक कोई भी सहायता नहीं पहुंची है.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारण: पिछले दिनों नौतन प्रखंड में आई प्रलंयकारी बाढ़ ने शिवराजपुर पंचायत के दमका टोला वार्ड नंबर 12 को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इसमें कई पक्के मकान और घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. वहीं झोपड़ी का पूछना ही क्या. यहां के लोग आज भी बेघर होकर सड़क किनारे रहने को विवश हैं. बाढ़ में इस गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, लेकिन बाढ़ खत्म होने के बाद भी इनका हाल जानने अब तक कोई भी स्थानीय प्रतिनिधी नहीं पहुंचा है.

पश्चिम चंपारण
स्थानीय

नौतन विधानसभा क्षेत्र के नौतन प्रखंड में शिवराजपुर पंचायत स्थित दमका टोला वार्ड नंबर 12 में लगभग 500 वोटर हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नौतन में आई बाढ़ में हमारा सब कुछ तबाह हो चुका है. हमारे घर गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. इसके बावजूद भी इस गांव में अब तक कोई भी सहायता नहीं पहुंची है. वहीं साथ ही यहां के मौजूदा बीजेपी विधायक नारायण साह और इस पंचायत के मुखिया लालबाबू मिश्रा भी हमारी सुध लेने आए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नहीं पहुंची कोई भी सरकारी मदद'
मौजूदा स्थिति में ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. उन्होंने बताया कि केवल चुनाव के समय यहां जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं. जब इनका काम पूरा हो जाता है, तो इसके बाद वह हमें भूल जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने इस बार मूड बना लिया है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी जनप्रतिनिधि वोट मांगने आएगा. उन्हें हम अपने गांव से बाहर रखेंगे. क्योंकि इस बाढ़ में हमारा सब कुछ तबाह हो गया. इसके बावजूद भी हमारी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा.

पश्चिम चंपारण
बाढ़ में क्षतिग्रस्त घर

पश्चिम चंपारण: पिछले दिनों नौतन प्रखंड में आई प्रलंयकारी बाढ़ ने शिवराजपुर पंचायत के दमका टोला वार्ड नंबर 12 को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इसमें कई पक्के मकान और घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. वहीं झोपड़ी का पूछना ही क्या. यहां के लोग आज भी बेघर होकर सड़क किनारे रहने को विवश हैं. बाढ़ में इस गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, लेकिन बाढ़ खत्म होने के बाद भी इनका हाल जानने अब तक कोई भी स्थानीय प्रतिनिधी नहीं पहुंचा है.

पश्चिम चंपारण
स्थानीय

नौतन विधानसभा क्षेत्र के नौतन प्रखंड में शिवराजपुर पंचायत स्थित दमका टोला वार्ड नंबर 12 में लगभग 500 वोटर हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नौतन में आई बाढ़ में हमारा सब कुछ तबाह हो चुका है. हमारे घर गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. इसके बावजूद भी इस गांव में अब तक कोई भी सहायता नहीं पहुंची है. वहीं साथ ही यहां के मौजूदा बीजेपी विधायक नारायण साह और इस पंचायत के मुखिया लालबाबू मिश्रा भी हमारी सुध लेने आए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नहीं पहुंची कोई भी सरकारी मदद'
मौजूदा स्थिति में ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. उन्होंने बताया कि केवल चुनाव के समय यहां जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं. जब इनका काम पूरा हो जाता है, तो इसके बाद वह हमें भूल जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने इस बार मूड बना लिया है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी जनप्रतिनिधि वोट मांगने आएगा. उन्हें हम अपने गांव से बाहर रखेंगे. क्योंकि इस बाढ़ में हमारा सब कुछ तबाह हो गया. इसके बावजूद भी हमारी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा.

पश्चिम चंपारण
बाढ़ में क्षतिग्रस्त घर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.