बेतिया(बगहा): जिले के बगहा अंतर्गत शास्त्रीनगर मोहल्ले में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालाकि, फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीण कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए. लेकिन तब तक भयानक आग ने छह घरों को पूरी तरह से अपने जद में ले लिया. जिससे लाखों का नुकसान हो गया.
ये भी पढ़ें:दूसरी योजनाओं की तरह अधर में लटक गई पटना नगर निगम की साइकिल योजना
अलाव से आग लगने की आशंका
बताया जाता है कि हादसा सोमवार की रात में हुआ. ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा ठंड के चलते मवेशियों के बांधने की जगह पर अलाव जलाया गया था, हो सकता है कि उससे ही आग की लपटे फैली होंगी. इस हादसे में मोहल्ले के 6 मवेशी भी जल कर मर गए.
प्रशासन से मुआवजे की मांग
शास्त्रीनगर मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि इस हादसे में उनका लाखों का नुकसान हुआ है.