ETV Bharat / state

बेतिया: हेड मास्टर सहित आधा दर्जन शराबी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - Half a dozen drunk including head master arrested

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेक पोस्ट पर पुअनी रामानुज सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों को जांच में लगाया गया था. बेखबर शराबी अपने मस्ती में शराब पीकर यूपी से लौट रहे थे कि अचानक सभी पियक्कड़ों को चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:14 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही जिले की पुलिस एक्सन में आ गई हैं. इसी कड़ी में बिहार-यूपी सीमा पर पुलिस ने जांच अभियान व गश्त बढ़ा दी है. सीमा पार से आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है. इसी क्रम ठकराहां पुलिस ने उत्पाद विभाग के मलाही चेक पोस्ट पर आधा दर्जन लोगों को शराब के नशे धर दबोचा.

नशे में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
सीमावर्ती यूपी के तमकुहीरोड से शराब का पीकर अपने-अपने घर लौट रहे लोगों को गुप्त सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तारी किया. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेक पोस्ट पर पुअनी रामानुज सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों को जांच में लगाया गया था. बेखबर शराबी अपने मस्ती में शराब पीकर यूपी से लौट रहे थे कि अचानक सभी पियक्कड़ों को चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार होने वालों में अशोक यादव जो राजकीय मध्य विद्यालय रूपाटोला के प्रधानाध्यापक हैं. बंशी मुशहर, कन्हैया मुशहर, धनौजी मुशहर, रामकिसुन मुशहर ये लोग ठकराहा जनेउवा मुशहर बस्ती के रहने वाले हैं. वहीं हरेराम कुशवाहा ग्राम सिसवनिया कोइरपट्टी के निवासी हैं.

सभी शराबियों को भेजा गया जेल
इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गया हैं. सभी वाहन चालक वाहन के साथ आवश्यक कागजात, ड्राइबरी लाइसेंस, हेलमेट मास्क आदि पहन कर ही घर से निकले सभी जगहों पर इन सभी चीजों का जांच की जा रही हैं. वहीं गिरफ्तार सभी शराबियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. वही शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो नशे में गिरफ्तार प्रधानाध्यापक की नौकरी जानी तय है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही जिले की पुलिस एक्सन में आ गई हैं. इसी कड़ी में बिहार-यूपी सीमा पर पुलिस ने जांच अभियान व गश्त बढ़ा दी है. सीमा पार से आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है. इसी क्रम ठकराहां पुलिस ने उत्पाद विभाग के मलाही चेक पोस्ट पर आधा दर्जन लोगों को शराब के नशे धर दबोचा.

नशे में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
सीमावर्ती यूपी के तमकुहीरोड से शराब का पीकर अपने-अपने घर लौट रहे लोगों को गुप्त सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तारी किया. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेक पोस्ट पर पुअनी रामानुज सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों को जांच में लगाया गया था. बेखबर शराबी अपने मस्ती में शराब पीकर यूपी से लौट रहे थे कि अचानक सभी पियक्कड़ों को चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार होने वालों में अशोक यादव जो राजकीय मध्य विद्यालय रूपाटोला के प्रधानाध्यापक हैं. बंशी मुशहर, कन्हैया मुशहर, धनौजी मुशहर, रामकिसुन मुशहर ये लोग ठकराहा जनेउवा मुशहर बस्ती के रहने वाले हैं. वहीं हरेराम कुशवाहा ग्राम सिसवनिया कोइरपट्टी के निवासी हैं.

सभी शराबियों को भेजा गया जेल
इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गया हैं. सभी वाहन चालक वाहन के साथ आवश्यक कागजात, ड्राइबरी लाइसेंस, हेलमेट मास्क आदि पहन कर ही घर से निकले सभी जगहों पर इन सभी चीजों का जांच की जा रही हैं. वहीं गिरफ्तार सभी शराबियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. वही शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो नशे में गिरफ्तार प्रधानाध्यापक की नौकरी जानी तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.