ETV Bharat / state

सजधज कर शादी करने पहुंचा दूल्हा, तभी पहली पत्नी का आया फोन, जानिए फिर क्या हुआ... - etv bihar news

बेतिया में शादीशुदा शख्स को दोबारा शादी करना महंगा (Crime in Bettiah) पड़ गया. विवाह करने गए दूल्हे को लड़की वालों को जैसे ही पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिली, घरवालों ने दूल्हे सहित परिजनों को बंधक बना लिया. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 7:08 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में दूल्हे को बंधक बनाने (Groom Held Hostage in Bettiah) का मामला सामने आया है. यह अजीबो गरीब मामला नरकटियागंज का है. जहां दिउलिया गांव से पिंटू कुमार की बारात मढनी गांव गई थी. हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बारात दरवाजे से निकली थी. घरवालों ने नाच बजाकर दूल्हे को भेजा. बारात मढनी गांव पहुंची और वहां पर भी लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया. द्वारपूजा हुई, तभी लड़की पक्ष को दूल्हा की पहली पत्नी ने फोन कर जानकारी दी कि जिससे आपलोग अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, उसकी मैं पहली पत्नी बोल रही हूं.

ये भी पढ़ें- निकाह के बाद दूल्हे को आई मिर्गी तो लड़की वालों ने बनाया बंधक, विदाई की जगह अब मांग रहे शादी का खर्चा

शादी के दिन दूल्हे का खुला राज: पहली पत्नी ने फोन कर कहा कि लड़का शादीशुदा है. इसके बाद घरवालों ने शादी रोक दी और दूल्हा के साथ परिजनों को भी बंधक बना लिया. मारपीट होने लगी, बारात में आये बाराती ये सब देखकर सरपट भागने में ही अपनी भलाई समझे. लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित परिजनों को अभी तक बन्धक बनाये हुए हैं और पंचायती की जा रही है, लेकिन अभी भी मामला सुलझा नहीं है.

दूल्हा पहले से शादीशुदा था: गौरतलब है कि दूसरी शादी करने पहुंचे पिंटू की पहली शादी नीतू से हुई थी. जो कुछ दिनों में भाग गई. उसके बाद पंचायती से दोनों की शादी टूट गई. दोनों अलग-अलग रहने लगे, फिर पिंटू के परिजनों ने उसकी शादी पूजा से तय की. 31 मई को बारात दिउलिया से मढनी गांव पहुंची. जहां पहली पत्नी ने फोन कर लड़की के घरवालों को जानकारी दी कि लड़का पहले से शादीशुदा है. उसकी मैं पहली पत्नी बोल रही हूं. इस पर शादी रुक गई.

दूल्हे को लड़की वालों ने बनाया बंधक: घर वाले को पहले ही शक हुआ कि लड़का बिना सूट पहने ही शादी करने पहुंचा है. लड़का जीन्स और शर्ट में ही शादी करने पहुंचा था. जिस पर घरवालों ने पूछा की कोर्ट क्यों नहीं पहने हैं, तो उसने बताया कि टाइम नहीं मिला है. पिछले चार महीने से यह शादी तय थी. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाया था. जब दरवाजे पर बारात पहुंची तो पिंटू की पहली पत्नी ने फोन कर लड़की पक्ष को जानकारी दी और शादी रूक गई. उधर, दूल्हे की बहन प्रशासन से गुहार लगा रही है कि मेरे भाई को लड़की पक्ष के लोग बन्धक बना लिए हैं.

'अभी तक दुल्हन घर नहीं आई है. दुल्हन का हमलोग इंतजार कर रहें है. मेरे भाई को लड़की पक्ष के लोग बन्धक बना लिए है.' - दूल्हे की बहन

'25 हजार रुपया शादी में देने की बात हुई थी, लेकिन लड़की वालों ने पैसे नहीं दिए. कपड़ा भी तय करके नहीं दिए. उसके बावजूद हमलोगों ने बारात को भेजा. लेकिन उन्होंने मेरे बेटे और दामाद को बंधक बना लिया.' - गायत्री देवी, दूल्हे की मां

ये भी पढ़ें- तीसरी शादी करने जा रहा था शख्स, बेटी को गोद में लेकर पहुंची दूसरी पत्नी ने तुड़वाया रिश्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बिहार के बेतिया में दूल्हे को बंधक बनाने (Groom Held Hostage in Bettiah) का मामला सामने आया है. यह अजीबो गरीब मामला नरकटियागंज का है. जहां दिउलिया गांव से पिंटू कुमार की बारात मढनी गांव गई थी. हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बारात दरवाजे से निकली थी. घरवालों ने नाच बजाकर दूल्हे को भेजा. बारात मढनी गांव पहुंची और वहां पर भी लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया. द्वारपूजा हुई, तभी लड़की पक्ष को दूल्हा की पहली पत्नी ने फोन कर जानकारी दी कि जिससे आपलोग अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, उसकी मैं पहली पत्नी बोल रही हूं.

ये भी पढ़ें- निकाह के बाद दूल्हे को आई मिर्गी तो लड़की वालों ने बनाया बंधक, विदाई की जगह अब मांग रहे शादी का खर्चा

शादी के दिन दूल्हे का खुला राज: पहली पत्नी ने फोन कर कहा कि लड़का शादीशुदा है. इसके बाद घरवालों ने शादी रोक दी और दूल्हा के साथ परिजनों को भी बंधक बना लिया. मारपीट होने लगी, बारात में आये बाराती ये सब देखकर सरपट भागने में ही अपनी भलाई समझे. लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित परिजनों को अभी तक बन्धक बनाये हुए हैं और पंचायती की जा रही है, लेकिन अभी भी मामला सुलझा नहीं है.

दूल्हा पहले से शादीशुदा था: गौरतलब है कि दूसरी शादी करने पहुंचे पिंटू की पहली शादी नीतू से हुई थी. जो कुछ दिनों में भाग गई. उसके बाद पंचायती से दोनों की शादी टूट गई. दोनों अलग-अलग रहने लगे, फिर पिंटू के परिजनों ने उसकी शादी पूजा से तय की. 31 मई को बारात दिउलिया से मढनी गांव पहुंची. जहां पहली पत्नी ने फोन कर लड़की के घरवालों को जानकारी दी कि लड़का पहले से शादीशुदा है. उसकी मैं पहली पत्नी बोल रही हूं. इस पर शादी रुक गई.

दूल्हे को लड़की वालों ने बनाया बंधक: घर वाले को पहले ही शक हुआ कि लड़का बिना सूट पहने ही शादी करने पहुंचा है. लड़का जीन्स और शर्ट में ही शादी करने पहुंचा था. जिस पर घरवालों ने पूछा की कोर्ट क्यों नहीं पहने हैं, तो उसने बताया कि टाइम नहीं मिला है. पिछले चार महीने से यह शादी तय थी. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाया था. जब दरवाजे पर बारात पहुंची तो पिंटू की पहली पत्नी ने फोन कर लड़की पक्ष को जानकारी दी और शादी रूक गई. उधर, दूल्हे की बहन प्रशासन से गुहार लगा रही है कि मेरे भाई को लड़की पक्ष के लोग बन्धक बना लिए हैं.

'अभी तक दुल्हन घर नहीं आई है. दुल्हन का हमलोग इंतजार कर रहें है. मेरे भाई को लड़की पक्ष के लोग बन्धक बना लिए है.' - दूल्हे की बहन

'25 हजार रुपया शादी में देने की बात हुई थी, लेकिन लड़की वालों ने पैसे नहीं दिए. कपड़ा भी तय करके नहीं दिए. उसके बावजूद हमलोगों ने बारात को भेजा. लेकिन उन्होंने मेरे बेटे और दामाद को बंधक बना लिया.' - गायत्री देवी, दूल्हे की मां

ये भी पढ़ें- तीसरी शादी करने जा रहा था शख्स, बेटी को गोद में लेकर पहुंची दूसरी पत्नी ने तुड़वाया रिश्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 1, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.