ETV Bharat / state

बेतिया में किराना व्यवसायी से लूट का प्रयास, विरोध करने पर गोदा चाकू - Bettiah Crime News

बेतिया में किराना व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया गया. जब बदमाश सफल नहीं हो पाए तो व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में किराना व्यवसायी से लूट
बेतिया में किराना व्यवसायी से लूट
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:26 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News) के नरकटियागंज-रामनगर मुख्य पथ पर बदमाशों ने किराना व्यवसायी पर लूट की नीयत से हमला कर दिया. जब व्यवसायी ने लूट का विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर (Loot in Bettiah) दिया. चाकू के वार से घायल व्यवसायी बदमाशों के चुंगल से भाग निकला और नजदीक के पेट्रोल पंप पहुंचा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बक्सर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 3 लाख की लूट, SP कार्यालय के पास की वारदात

चार की संख्या में आए थे बदमाश: घटना नरकटियागंज-रामनगर मुख्य पथ स्थित टेढ़ी कुइयां रेलवे ढाला के पास हुई. चार की संख्या में आए बदमाशों ने किराना व्यवसायी की बाइक रोक ली और लूटने का प्रयास करने लगे. व्यवसायी अकेले ही चारों से भिड़ गया. इसी दौरान एक बदमाशों ने व्यवसायी को चाकू से हमला करके घायल कर दिया. बावजूद इसके वह बदमाशों की चुंगल से निकलकर चांदपुर गाँव के समीप स्थित पेट्रौल पंप पहुंचा और वहां मौजूद लोगों को अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद व्यवसायी बेहोश हो गया.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े बक्सर में मछली विक्रेता से हुई लूट, बाइक सवार लुटेरों का पता लगाने में जुटी पुलिस

अस्पताल से घर लौट रहा था व्यवसायी: पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है. व्यवसायी की पहचान चानकी गाँव निवासी सत्यनारायण साह के रूप में हुई है. वह बेतिया से इलाज कराकर घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने घेरकर मोबइल और पैसे छीनने लगे. पुलिस के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू हो गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.




"घायल व्यवसायी बेसुध है, उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है, व्यवसायी के हाथ पर चाकू गोदने के निशान मिले है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है" -अजय कुमार, थानाध्यक्ष

बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News) के नरकटियागंज-रामनगर मुख्य पथ पर बदमाशों ने किराना व्यवसायी पर लूट की नीयत से हमला कर दिया. जब व्यवसायी ने लूट का विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर (Loot in Bettiah) दिया. चाकू के वार से घायल व्यवसायी बदमाशों के चुंगल से भाग निकला और नजदीक के पेट्रोल पंप पहुंचा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बक्सर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 3 लाख की लूट, SP कार्यालय के पास की वारदात

चार की संख्या में आए थे बदमाश: घटना नरकटियागंज-रामनगर मुख्य पथ स्थित टेढ़ी कुइयां रेलवे ढाला के पास हुई. चार की संख्या में आए बदमाशों ने किराना व्यवसायी की बाइक रोक ली और लूटने का प्रयास करने लगे. व्यवसायी अकेले ही चारों से भिड़ गया. इसी दौरान एक बदमाशों ने व्यवसायी को चाकू से हमला करके घायल कर दिया. बावजूद इसके वह बदमाशों की चुंगल से निकलकर चांदपुर गाँव के समीप स्थित पेट्रौल पंप पहुंचा और वहां मौजूद लोगों को अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद व्यवसायी बेहोश हो गया.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े बक्सर में मछली विक्रेता से हुई लूट, बाइक सवार लुटेरों का पता लगाने में जुटी पुलिस

अस्पताल से घर लौट रहा था व्यवसायी: पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है. व्यवसायी की पहचान चानकी गाँव निवासी सत्यनारायण साह के रूप में हुई है. वह बेतिया से इलाज कराकर घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने घेरकर मोबइल और पैसे छीनने लगे. पुलिस के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू हो गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.




"घायल व्यवसायी बेसुध है, उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है, व्यवसायी के हाथ पर चाकू गोदने के निशान मिले है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है" -अजय कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.