ETV Bharat / state

सरकारी उदासीनता ने गोल्ड मेडलिस्ट अनु के सपनों को किया चकनाचूर, खेल को कहा अलविदा - girl of west champaran

गोल्ड मेडलिस्ट अनु का कहना है कि सरकार ने खेल मंत्रालय तो बना दिया है. लेकिन खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान नहीं करती. ना ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाती है. जिसके कारण कई प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाती हैं.

गोल्ड मेडलिस्ट अनु का सपना टूटा
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 4:01 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 12:31 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बगहा की रहने वाली अनु जायसवाल सरकार की उदासीन रवैये से काफी मायूस हैं. 12 वर्ष की उम्र में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप अंडर-12 में गोल्ड मेडल जीत बिहार का नाम रौशन किया था. 2017 में नौवीं वर्ग की छात्रा ने नागपुर में आयोजित हुए कराटे और फाइटिंग में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और कराटे में स्वर्ण पदक के साथ-साथ मुक्केबाजी में रजत पदक की विजेता रहीं. लेकिन सरकार की ओर से मदद नहीं मिलने पर अनु ने अब खेल को अलविदा कहना बेहतर समझा है.

अनु के पिता बाली जायसवाल की ख्वाहिश थी कि अपनी बेटी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की दुनिया में भी आगे बढ़ाए, ताकि समाज के लिए एक मिसाल कायम हो सके. पान की दुकान चलाकर भरण पोषण करने वाले बाली जायसवाल ने इस सपने को साकार करने के लिए अनु को प्रशिक्षण दिलवाया. कराटे और मुक्केबाजी की दुनिया में भी दाखिला दिलाया, लेकिन उनका सपना अब चकनाचूर हो चुका है.

west champaran
अनु जायसवाल, गोल्ड मेडलिस्ट

सरकार की उदासीनता से मायूसी
अनु के पिता ने कहा कि उनकी माली हालत भी वैसी नहीं है, कि बेटी पर पैसे खर्च कर देश का नाम रोशन करने के ख्वाब पूरा किये जा सकें. सरकार की उदासीनता पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि यदि खेल मंत्रालय ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद थोड़ी भी मदद की होती, तो उनकी बिटिया कराटे के क्षेत्र में देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करती.

पेश है रिपोर्ट

गोल्ड मेडलिस्ट अनु का सपना टूटा
वहीं, गोल्ड मेडलिस्ट अनु का कहना है कि मेरे जैसी बिहार में बहुत सी बेटियां हैं, जिनके ख्वाब अधर में हैं. सरकार ने खेल मंत्रालय तो बना दिया है लेकिन खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान नहीं करती. ना ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाती है. नागपुर में कराटे में गोल्ड मेडल जीत चुकी अनु काफी दुखी हैं. सरकारी उपेक्षा के कारण देश का नाम रोशन करने का सपना टूट गया है. अनु ने अब खेल जगत को ही तौबा करने का फैसला कर लिया है.

पश्चिमी चंपारण: बगहा की रहने वाली अनु जायसवाल सरकार की उदासीन रवैये से काफी मायूस हैं. 12 वर्ष की उम्र में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप अंडर-12 में गोल्ड मेडल जीत बिहार का नाम रौशन किया था. 2017 में नौवीं वर्ग की छात्रा ने नागपुर में आयोजित हुए कराटे और फाइटिंग में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और कराटे में स्वर्ण पदक के साथ-साथ मुक्केबाजी में रजत पदक की विजेता रहीं. लेकिन सरकार की ओर से मदद नहीं मिलने पर अनु ने अब खेल को अलविदा कहना बेहतर समझा है.

अनु के पिता बाली जायसवाल की ख्वाहिश थी कि अपनी बेटी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की दुनिया में भी आगे बढ़ाए, ताकि समाज के लिए एक मिसाल कायम हो सके. पान की दुकान चलाकर भरण पोषण करने वाले बाली जायसवाल ने इस सपने को साकार करने के लिए अनु को प्रशिक्षण दिलवाया. कराटे और मुक्केबाजी की दुनिया में भी दाखिला दिलाया, लेकिन उनका सपना अब चकनाचूर हो चुका है.

west champaran
अनु जायसवाल, गोल्ड मेडलिस्ट

सरकार की उदासीनता से मायूसी
अनु के पिता ने कहा कि उनकी माली हालत भी वैसी नहीं है, कि बेटी पर पैसे खर्च कर देश का नाम रोशन करने के ख्वाब पूरा किये जा सकें. सरकार की उदासीनता पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि यदि खेल मंत्रालय ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद थोड़ी भी मदद की होती, तो उनकी बिटिया कराटे के क्षेत्र में देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करती.

पेश है रिपोर्ट

गोल्ड मेडलिस्ट अनु का सपना टूटा
वहीं, गोल्ड मेडलिस्ट अनु का कहना है कि मेरे जैसी बिहार में बहुत सी बेटियां हैं, जिनके ख्वाब अधर में हैं. सरकार ने खेल मंत्रालय तो बना दिया है लेकिन खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान नहीं करती. ना ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाती है. नागपुर में कराटे में गोल्ड मेडल जीत चुकी अनु काफी दुखी हैं. सरकारी उपेक्षा के कारण देश का नाम रोशन करने का सपना टूट गया है. अनु ने अब खेल जगत को ही तौबा करने का फैसला कर लिया है.

Intro:पश्चिम चंपारण के बगहा की अनु जायसवाल ने 12 वर्ष की उम्र में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप अंडर-12 में गोल्ड मेडल जीत बिहार का नाम रौशन किया था। 2017 में नौवीं वर्ग की छात्रा ने नागपुर में आयोजित हुए कराटे व फाइटिंग में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और कराटे में स्वर्ण पदक के साथ साथ मुक्केबाजी में रजत पदक की विजेता रही। लेकिन सरकार द्वारा मदद नही मिलने और उपेक्षा होने के बाद अब खेल को अलविदा कहना बेहतर समझा है।


Body:बगहा प्रखंड के कैलाशनगर निवासी बाली जायसवाल की दिली ख्वाहिश थी कि अपने बेटी को पढ़ाई के साथ साथ खेल की दुनिया मे आगे बढ़ाए ताकि समाज के लिए एक मिसाल कायम हो सके। पान की दुकान चलाकर भरण पोषण करने वाले अनु जायसवाल के पिता ने बेटी और अपने सपने को साकार करने के लिए अनु को प्रशिक्षण दिलवाया और फिर कराटे व मुक्केबाजी की दुनिया में प्रवेश दिलवाया लेकिन उनका सपना अब चकनाचूर हो चुका है। माली हालत भी वैसी नही है कि बेटी पर पैसे खर्च कर उसके देश का नाम रौशन करने के ख्वाब को पूरा कर सके। सरकार की उदासीनता पर दुख जताते हुए कहते हैं कि यदि मंत्रालय ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद थोड़ी भी मदद की होती तो उनकी बिटिया कराटे के क्षेत्र में देश का नाम पूरे दुनिया मे रौशन करती।
वही गोल्डमेडलिस्ट अनु का कहना है कि मेरे जैसे बिहार की बहुत बेटियां हैं जिनका ख्वाब अधर में लटक जाता है। सरकार ने खेल मंत्रालय तो बना दिया है , लेकिन खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान नही करती और ना ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में दिलचस्पी दिखाती है। नागपुर में कराटे में गोल्ड मेडल जीत चुकी अनु को काफी दुख है। इसलिए सरकारी उपेक्षा से आहत अनु ने देश का नाम रौशन करने का सपना टूटने के बाद अब खेल जगत को ही तौबा करने का फैसला कर लिया है।
बाइट- अनु जायसवाल, गोल्ड मेडलिस्ट
बाइट- बाली जायसवाल, अनु के पिता।


Conclusion:बिहार के युवक युवतियों में प्रतिभा की कोई कमी नही। बस जरूरत है तो उनको पटल पर लाने की। अगर खेल मंत्रालय या सरकार ऐसे ही उदासीन बना रहा तो खेल जगत में बिहार पहले की तरह ही हमेशा फिसड्डी ही रहेगा और प्रतिभा होते हुए भी खेल जगत में बिहार की खिल्ली उड़ती रहेगी।
Last Updated : Aug 2, 2019, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.