बगहाः त्रेता युग में माता सीता ने भगवान श्रीराम के लिए अग्नि परीक्षा दी थी. लेकिन इसके पीछे कई सारे तर्क हैं, लेकिन इस कलयुग में अपने प्रेमी के लिए एक लड़की को अग्नि परीक्षा देने पड़ा. बगहा में अग्नि परीक्षा का मामला सामने आने के बाद से लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को अग्नि परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया. जिसके बाद लड़की ने अपने ऊपर केरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली. घर वालों को जानकारी मिली तो उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ेंः Darbhanga Crime: नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, गले में दुपट्टा लगाकर हत्या का प्रयास
प्रेमी ने अपनाने से किया इंकारः लड़की का अस्पताल में कई दिनों तक इलाज चला. अब लड़की ठीक है, लेकिन उसका प्रेमी अभी भी उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है. पीड़िता ने इसको लेकर थाने में लड़के और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के रामनगर का है. जहां प्रेमी को पाने के लिए लड़की को अग्नि परीक्षा देना पड़ा. लोगों को जब इस बात की जानकारी लगी तो सभी हैरान हैं.
ट्यूशन के जरीय मुलाकातः पीड़िता ने बताया कि उसका प्रेमी का घर उसके घर के बगल में ही है. लड़की गांव के कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है. लड़के के घर के बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाती है. इसी सिलसिले में लड़के ने लड़की से नजदीकियां बढ़ाई. बच्चों के माध्यम से उसने किताब में खत भेजकर लड़की को प्रपोज किया. लड़की ने पहले मना कर दिया लेकिन लगातार लड़का के द्वारा खत भेजा जाता रहा. लड़का ने उसे अपना मोबाइल नंबर भी दिया तो दोनों के बीच बात शुरू हो गई.
मौसेरा बहनोई से बात करने पर प्रेमी नाराजः धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया. लड़के की मां ने लड़की वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों के परिजनों की मर्जी से दोनों की शादी तय की गई. दोनों की शादी 23 मार्च को होनी थी. इसके लिए लड़की वाले लड़के को दहेज भी दिए थे. जिसमें बाइक खरीदने के लिए 1.80 लाख रुपए दिए गए. लड़की ने बताया कि इसी अंतराल में एक दिन लड़के का मौसेरा बहनोई उससे बात कर लिया. इसी बात को लेकर उसका प्रेमी नाराज हो गया.
अग्नि परीक्षा के बाद भी शादी करने से इंकारः उसने शादी नहीं करने की धमकी दी. लड़की ने माफी मांगी तो अग्नि परीक्षा देने के लिए कहा. लड़की ने वीडियो कॉल पर ही केरोसीन डाल खुद को आग लगा ली. परिजनों को जब जानकारी हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई दिनों तक इलाज होने के बाद लड़की की हालत ठीक है. लड़की ने फिर शादी करने की बात की तो लड़का ने इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की थाने पहुंच कर अपने प्रेमी और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराई. बताया कि दो साल तक उसके साथ शारिरिक शोषण किया गया. अब लड़का शादी से इंकार कर रहा है.
"युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. फ़िलहाल नामजद अभियुक्त घर छोड़कर फरार है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द की मामले में कार्रवाई कर ली जाएगी." - महिला थानाध्यक्ष