बेतिया: बिहार के बेतिया में स्कूल गई छात्रा को ठंड लग गई, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई. बच्ची को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय नौतन खुर्द का है. जहां स्कूल में पढ़ने गई एक छात्रा को ठंड लग गई. आनन-फानन में उसे आग जलाकर तपाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है.
बेतिया में ठंड का कहर: उसके बाद उसे मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. छात्रा नौतन खुर्द की रहने वाली उमेश साह की बेटी ज्योति कुमारी है, जो कक्षा चार में पढ़ती है. मालूम हो कि बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं बेतिया में ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.
जिला प्रशासन की लापरवाही: इतनी ठंड होने के बावजूद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग लापरवाह बना हुआ है. यहां स्कूल बंद या फिर स्कूल के समय में परिवर्तन नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से बच्चों को ठंड का प्रकोप झेलते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है और उनकी तबीयत बिगड़ रही है. कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को तो छुट्टी ही नहीं दी जा रही है.
जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे: यहां छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने जा रहे हैं. बता दें कि सरकारी स्कूल में नियम कानून सख्त बनाये गए हैं. तीन दिन तक अगर छात्र स्कूल नहीं जाते हैं तो उनका नाम काट दिया जायेगा. ऐसी सूरत में स्कूली बच्चे ठंड की चपेट में आ रहे हैं.
"बच्ची स्कूल गई थी. स्कूल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां बहुत ठंड पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग ध्यान नहीं दे रहा है."- छात्रा के पिता
पढ़ें: बेतिया का तापमान 10 डिग्री, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में ठिठुर रहे यात्री, अलाव की व्यवस्था नदारद