ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की ठोकर से बिजली का पोल टूटा, चपेट में आने से किशोरी की मौत

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 3:34 PM IST

पश्चिमी चंपारण के पिपरासी थाना क्षेत्र (Piprasi Police Station Area) में सिर पर पोल गिर जाने से एक किशोरी की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ट्रैक्टर के धक्के से बिजली का पोल टूटा
ट्रैक्टर के धक्के से बिजली का पोल टूटा

पश्चिमी चंपारण (वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र (Piprasi Police Station Area) के बहरिस्थान गांव में बिजली के पोल के नीचे आने से एक किशोरी की मौत (Teenager Girl Dies) हो गयी. दरअसल, किशोरी खेत से गन्ने की पत्तियां लेकर घर लौट रही थी, इस दौरान ट्राली में गन्ना लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी. जिससे पोल टूट गया. इस दौरान उधर से गुजर रही किशोरी उसकी चपेट में आ गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

जानकारी के मुताबिक,दियारा से यूपी के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले देवा यादव के ट्रैक्टर से महेंद्र यादव गन्ना लादकर तेज रफ्तार से जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर की ट्राली सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में फंस गयी. जिससे दियारा से गन्ने की पत्ती लेकर आ रही बहरिस्थान गांव निवासी अजय चौधरी की 13 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी के सिर पर पोल टूटकर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी.

वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आये और कहा कि लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास भी कुछ लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है. वहीं, मृतक किशोरी के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लालू परिवार के छठे सदस्य की सदन में होगी एंट्री! मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के नाम की चर्चा

पश्चिमी चंपारण (वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र (Piprasi Police Station Area) के बहरिस्थान गांव में बिजली के पोल के नीचे आने से एक किशोरी की मौत (Teenager Girl Dies) हो गयी. दरअसल, किशोरी खेत से गन्ने की पत्तियां लेकर घर लौट रही थी, इस दौरान ट्राली में गन्ना लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी. जिससे पोल टूट गया. इस दौरान उधर से गुजर रही किशोरी उसकी चपेट में आ गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

जानकारी के मुताबिक,दियारा से यूपी के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले देवा यादव के ट्रैक्टर से महेंद्र यादव गन्ना लादकर तेज रफ्तार से जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर की ट्राली सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में फंस गयी. जिससे दियारा से गन्ने की पत्ती लेकर आ रही बहरिस्थान गांव निवासी अजय चौधरी की 13 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी के सिर पर पोल टूटकर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी.

वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आये और कहा कि लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास भी कुछ लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है. वहीं, मृतक किशोरी के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लालू परिवार के छठे सदस्य की सदन में होगी एंट्री! मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के नाम की चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.