ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से एक साल की मासूम की मौत, परिजनों ने ट्रक को पड़का - ETV Bharat News

Girl Child Died In Road Accident : बेतिया में ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपने माता-पिता के साथ बाइक पर सवार थी. पीछे से ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इस कारण बच्ची बाइक से उछलकर ट्रक के नीचे चली गई. इससे उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में सड़क दुर्घटना
बेतिया में सड़क दुर्घटना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 9:27 PM IST

बेतिया : बिहार के बेतिया में सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, ट्रक की चपेट में आकर एक साल के मासूम ने दम तोड़ दिया. मृत बच्ची की पहचान नरकटियागंज के मनवा परसी गांव निवासी जितेंद्र महतो की पुत्री एक वर्षीय लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. वहीं ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज मंझरिया रोड की है.

ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा : मंझरिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और मंझरिया गांव ले आएं. बाद में पुलिस भी मंझरिया गांव पहुंची और ट्रक जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनवा परसी घर जा रहे. पति पत्नी और बच्चे बाइक पर सवार थे. तभी ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी.

बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे चली गई बच्ची : इस दुर्घटना में बाइक से गिरकर मासूम ट्रक के पहिये के नीचे चली गई. इससे घटना स्थल पर ही मासूम की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. पुलिस ट्रक को थाना ले जाने की तैयारी में थी. किन्तु परिजन ट्रक मालिक को गांव में बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि "घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें : Watch Live Video : बेतिया में बस और बाइक में भिड़ंत, टायर के नीचे दबकर तड़पता रहा युवक

बेतिया : बिहार के बेतिया में सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, ट्रक की चपेट में आकर एक साल के मासूम ने दम तोड़ दिया. मृत बच्ची की पहचान नरकटियागंज के मनवा परसी गांव निवासी जितेंद्र महतो की पुत्री एक वर्षीय लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. वहीं ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज मंझरिया रोड की है.

ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा : मंझरिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और मंझरिया गांव ले आएं. बाद में पुलिस भी मंझरिया गांव पहुंची और ट्रक जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनवा परसी घर जा रहे. पति पत्नी और बच्चे बाइक पर सवार थे. तभी ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी.

बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे चली गई बच्ची : इस दुर्घटना में बाइक से गिरकर मासूम ट्रक के पहिये के नीचे चली गई. इससे घटना स्थल पर ही मासूम की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. पुलिस ट्रक को थाना ले जाने की तैयारी में थी. किन्तु परिजन ट्रक मालिक को गांव में बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि "घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें : Watch Live Video : बेतिया में बस और बाइक में भिड़ंत, टायर के नीचे दबकर तड़पता रहा युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.