(पश्चिम चंपारण)बगहा: शास्त्रीनगर मुहल्ले के वार्ड नंबर 14-15 में स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नगर परिषद ने उनके घरों के पीछे डंपिंग जोन बना दिया है. जिसका प्रतिकूल प्रभाव उनकी सेहत पर पड़ रहा है. कचरे से उठ रही दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना मुहाबल हो गया है. यही नहीं फेंके हुए कचरे से उठने वाला धुंआ भी दमघोटू है.
यह भी पढ़ें-पटना में 100 साल पुरानी इमारतों की भरमार, ढहने का खतरा, नीति बनाने की मांग
लाखों का संयंत्र पड़ा बेकार
दरअसल नगर परिषद प्रशासन ने यहां कचरा संयत्र भी बनाया है. इसके बनाने का उद्देश्य यही था कि जो गीला कचरा आएगा उससे जैविक खाद बनाकर किसानों के बीच आपूर्ति करेगा. लेकिन नगर परिषद की लापरवाही का आलम ये है कि कचरा संयत्र भी आधा अधूरा ही बना. ऐसे में कचरे से खाद बनाने की यह योजना खटाई में पड़ गई. लिहाजा नगर परिषद प्रशासन डंपिंग संयत्र का उपयोग नहीं करता और मलबा यत्र-तत्र फेंक देता है.
शिकायतों के बावजूद नहीं लिया गया एक्शन
नगर परिषद स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के प्रति इतना उदासीन बना हुआ है कि कचरे के अलावा भी वहां लोगों के घरों के शौचालयों से निकाले गए अवशिष्ट पदार्थों को यहां वहां फेंक देता है.
हालांकि एक स्थानीय समाजसेवी ने लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसकी जांच के बाद पदाधिकारी ने कचरा वहां फेंकने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि नगर प्रशासन कितना सजग हो पाता है.