ETV Bharat / state

Bagaha News: 3 दिनों की बारिश में गंडक के जलस्तर में वृद्धि, बगहा-वाल्मीकीनगर मुख्य पथ 2 फीट पानी चढ़ा - Patna News

बगहा में बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा है वहीं दूसरी ओर सड़क पर पानी चढ़ गया है. इसको लेकर डीएम ने गंडक नदी के जलस्तर का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह का खतरा आता है तो उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा
बगहा में बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 7:37 PM IST

बगहा में बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा

बगहाः बिहार के बगहा में बारिश होने से गंडक नदी का जलस्तर (Bihar ) बढ़ने लगा है. सड़क पर पानी चढ़ने लगा है, जिसके कारण बक्सर डीएम दिनेश कुमार राय ने अधिकारियों की टीम के साथ गंडक नदी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. जलस्तर पूरी तरह कंट्रोल में है. हालांकि सड़क पर पानी चढ़ने से लोगों में बाढ़ का डर सताने लगा है.

यह भी पढ़ेंः Flood In Saharsa: कोसी तटबंध के अंदर घरों मे घुसा पानी, धान की फसल बर्बाद.. प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

"बढ़ते हुए जलस्तर निरीक्षण किया गया है. सब कुछ सामान्य है. किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. जलस्तर कंट्रोल में है. जिला प्रशासन के पास आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी है. पूरी अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया है. लोगों को किसी भी प्रकार को कोई परेशानी नहीं होगी."-दिनेश कुमार राय, डीएम, बगहा

वीटीआर जंगल में बारिश का पानी भराः जिले में तीन दिनों से रूक रूककर हो रही बारिश के कारण वीटीआर जंगल में भी पानी भर गया है. बगहा- वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव तेज हो गया है. सड़क पर पानी के बहाव की वजह से आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. गंडक के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा नदी में 2 लाख 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. लिहाजा एहतियातन तौर पर जिलाधिकारी ने बगहा शहर के कटाव स्थलों का निरीक्षण किया है.

कटावरोधी कार्यों का जायजाः बगहा के पारसनगर और आनंदनगर में चल रहे कटावरोधी कार्यों का जायजा लेते हुए डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है. यही वजह है कि बढ़ते जलस्तर के कारण उन्होंने निरीक्षण किया है. डीएम ने कहा की बगहा SDM अभियंताओं की टीम के साथ लगातार नजर बनाई हुई हैं. अभियंताओं को सतत निगरानी का निर्देश दिया गया है. नदी में नाव परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

सड़क पर पानी बहने से परेशानीः दूसरी तरफ बगहा वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर बलजोरा पूल के पास पानी का बहाव तेज हो गया है. दरअसल इस मुख्य मार्ग पर यहां सड़क काफी नीचे है. यहीं वजह है कि ज्यादा बारिश होने के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकल कर सड़क के ऊपर से पानी बहने लगता है. जिस कारण राहगीरों को परेशानी होती है.

बगहा में बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा

बगहाः बिहार के बगहा में बारिश होने से गंडक नदी का जलस्तर (Bihar ) बढ़ने लगा है. सड़क पर पानी चढ़ने लगा है, जिसके कारण बक्सर डीएम दिनेश कुमार राय ने अधिकारियों की टीम के साथ गंडक नदी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. जलस्तर पूरी तरह कंट्रोल में है. हालांकि सड़क पर पानी चढ़ने से लोगों में बाढ़ का डर सताने लगा है.

यह भी पढ़ेंः Flood In Saharsa: कोसी तटबंध के अंदर घरों मे घुसा पानी, धान की फसल बर्बाद.. प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

"बढ़ते हुए जलस्तर निरीक्षण किया गया है. सब कुछ सामान्य है. किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. जलस्तर कंट्रोल में है. जिला प्रशासन के पास आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी है. पूरी अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया है. लोगों को किसी भी प्रकार को कोई परेशानी नहीं होगी."-दिनेश कुमार राय, डीएम, बगहा

वीटीआर जंगल में बारिश का पानी भराः जिले में तीन दिनों से रूक रूककर हो रही बारिश के कारण वीटीआर जंगल में भी पानी भर गया है. बगहा- वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव तेज हो गया है. सड़क पर पानी के बहाव की वजह से आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. गंडक के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा नदी में 2 लाख 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. लिहाजा एहतियातन तौर पर जिलाधिकारी ने बगहा शहर के कटाव स्थलों का निरीक्षण किया है.

कटावरोधी कार्यों का जायजाः बगहा के पारसनगर और आनंदनगर में चल रहे कटावरोधी कार्यों का जायजा लेते हुए डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है. यही वजह है कि बढ़ते जलस्तर के कारण उन्होंने निरीक्षण किया है. डीएम ने कहा की बगहा SDM अभियंताओं की टीम के साथ लगातार नजर बनाई हुई हैं. अभियंताओं को सतत निगरानी का निर्देश दिया गया है. नदी में नाव परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

सड़क पर पानी बहने से परेशानीः दूसरी तरफ बगहा वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर बलजोरा पूल के पास पानी का बहाव तेज हो गया है. दरअसल इस मुख्य मार्ग पर यहां सड़क काफी नीचे है. यहीं वजह है कि ज्यादा बारिश होने के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकल कर सड़क के ऊपर से पानी बहने लगता है. जिस कारण राहगीरों को परेशानी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.