पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज में ओएलएक्स एप पर बाइक का विज्ञापन दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. नरकटियागंज में युवक से ठगी (Youth cheated in Narkatiaganj) के लिए उसे सस्ती बाइक खरीदने का ऑफर दिया गया था. ठग ने बाइक बेचने का लालच देकर युवक से 46 हजार की ठगी कर ली. मामले में दिउलिया गांव निवासी पवन कुमार ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- OLX पर इश्तेहार देकर बिहार के स्कूल संचालक से की थी लूट, फरीदाबाद से ऐसे हुआ गिरफ्तार
पीड़ित पवन कुमार ने एफआईआर में बताया है कि मोबाइल पर ओएलएक्स कंपनी के एप पर बिहार रेजिमेंट के आशुतोष ठाकुर नामक व्यक्ति ने बाइक बेचने का विज्ञापन दिया था. बाइक की कीमत 27 हजार रूपये लगायी गई थी. आशुतोष ठाकुर नाम के शख्स ने डील की पूरी बात होने पर पेमेंट के लिए खाता नंबर दिया था.
आशुतोष ठाकुर द्वारा दिये गये खाता नंबर पर उसने 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक कुल 42 हजार 650 रूपये जमा कर दिया. बाद में अन्य खातों पर उससे 1350 रूपये जमा कराये गये. अब आरोपी मोबाइल धारक फोन तक रिसिव नहीं कर रहा है. प्राथमिकी में उसने बताया है कि मोबाइल पर विज्ञापन दिखाकर आशुतोष ठाकुर ने उसके रुपयों का गबन कर लिया है. शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP