बगहा: पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से चोरी की गई 3 बाइक भी बरामद की गई है. बता दें कि बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर बगहा एसपी ने एक एसआईटी टीम का गठन किया था. जिसके तहत यह सफलता हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें: पटना: पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार
बाइक चोर गिरफ्तार
पिछले माह बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया. जिससे चोरी के मामलों का उद्भेदन हो सके. इस एसआईटी टीम ने सूचना के आधार पर जांच पड़ताल की. जिसके बाद भैरोगंज, पटखौली और बगहा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया. इसमें एक अभियुक्त यूपी के कुशीनगर जिला के अंतर्गत हनुमानगंज का निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बक्सर: पुलिस ने किया अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 2 बाइक के साथ 7 गिरफ्तार
चोरी के 3 बाइक बरामद
इन सभी चोरों के पास से 3 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. तीनों बाइक पर बिहार के नम्बर है. इन चोरों के खिलाफ पूर्व से ही चोरी का मामला दर्ज है. बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि बरामद बाइक को लेकर बगहा थाना में कांड संख्या 227/21, 235/21 और 730/20 दर्ज है.
भेजे गए जेल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सभी अभियुक्तों ने बाइक चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. वहीं पूछताछ के क्रम में बताया है कि चोरी की बाइक यूपी और अन्य राज्यों में बेची जाती थी. चोरों के पास से मास्टर चाभी भी बरामद किया गया है. इन सभी के खिलाफ भा.द.वी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.