बेतिया: मझौलिया थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी परसा राय टोला निवासी मुन्नी महतो का पुत्र नन्हू कुमार है.
चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज
दूसरी ओर मझौलिया पुलिस ने महोदीपुर भटटोला वार्ड 15 निवासी जनक मांझी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2016 कानून तोड़ने का मामला दर्ज है. वहीं सुराही टोला वार्ड नंबर 3 निवासी सफी अहमद के पुत्र तनवीर आलम और बथना वार्ड नंबर 3 निवासी शेख जमीर के पुत्र मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ स्थानीय थाना में चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
मझौलिया प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है.