बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के जंगल और दियारा से भटककर एक नीलगाय कुंआ में आकर गिर गई (Nilgai Fell In Well In Bagaha). बड़गांव पंचायत के एकडेरवा गांव में नीलगाय की झुंड से भटककर एक नीलगाय गांव के बीच स्थित कुंआ में आकर गिरने के बाद फंस गई. स्थानीय लोगों ने आवाज सुनकर कुंएं के पास पहुंचा तो देखा कि कुएं में नीलकाय गिरी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने बहुत प्रयास किया लेकिन नीलगाय बाहर नहीं निकल सकी. इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.
ये भी पढे़ं- VIDEO: बगहा में गांव के बाहर भटक रहा था मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
कुएं में गिरी नीलगाय: नीलगाय के कुएं में गिने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्कयू ऑपरेशन चलाकर घण्टों मशक्कत के बाद नीलगाय को आजाद कराया. बगहा रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि नीलगाय के गिरने की सूचना लोगों के द्वारा प्राप्त हुआ. जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर नीलगाय को छोड़ दिया गया है. रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी को लगाया गया था. रेस्क्यू करने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगा.
वन विभाग ने किया नीलगाय का रेस्क्यू: रेंजर ने बताया कि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीलगाय का रेस्क्यू किया गया. इसके लिए कुआं के बगल में एक गड्ढा खोदा गया. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार नीलगाय को बचाया जा सका. नीलगाय का निकालते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वन विभाग के इस पहल को लोग सराह रहे हैं.
जंगल में छोड़े गये रेस्क्यू किए गए नीलगाय: बताया जा रहा है कि कुआं समतल था, जिसके कारण नीलगाय को दिखाई नहीं दिया होगा और वो कुआं में गिर गई. हालांकि, आवाज सुनकर स्थानीय किसान खुद ही नीलगाय को निकालने का प्रयास किया. जब स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू नहीं हुआ तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के वन कर्मी रस्सी के सहारे नीलगाय का रेस्क्यू करने में जुट गए. बाद में जेसीबी से गड्ढा खोद कर रेस्क्यू किया गया.