पश्चिम चंपारण: चनपटिया के लोगों को मच्छरों से बचाने के लिए खरीदी गई फॉगिंग मशीन इन दिनों नगर पंचायत में कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है. मच्छर मारने के नाम पर मशीन खरीद कर नगर पंचायत पैसों की बर्बादी कर रही है. पूर्व में लाखों की लागत से नप की ओर से खरीदी गयी फॉगिंग मशीन खराब होकर कबाड़ में पड़ी हुई है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है.
मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान
मशीन का उपयोग नहीं होने से शहर में मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ने लगा है कि लोगों को मलेरिया और दूसरी बीमारी का भय सता रहा है. ऐसे में मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं. मच्छरों को भगाने के लिए मॉस्किटो क्वायल और अगरबत्ती का जुगत लगा रहे हैं. लेकिन यह भी कारगर साबित नहीं हो रहा है.
सुविधाओं में नहीं हुआ इजाफा
पिछले कई वर्ष से फॉगिंग नहीं करायी गयी है. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत नागरिक सुविधाओं को लेकर तरह-तरह का टैक्स वसूलती है. लेकिन समुचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. नगरवासियों ने यह भी बताया कि बड़े अरमान से नये युवा चेहरों को तरजीह देते हुए चुनाव में वोट डाला था. लेकिन शहरी सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं हो रहा है.
नालियों की नहीं हुई सफाई
इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने बताया कि कोरोना की वजह से नगर की नालियों की सफाई बरसात के पहले नहीं हुई. जिसकी अब साफ-सफाई करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मच्छरों से निजात पाने की दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा.