ETV Bharat / state

बगहा: 200 घरों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गांव का टूटा संपर्क पथ - Linke road broken

बाढ़ अब अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. पानी की तेज बहाव में साठी टोला का संपर्क पथ बह गया. वहीं, 200 घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Fyy
Ftyy
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:06 PM IST

पश्चिम चंपारण: जिले में बाढ़ से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बगहा के गंडक दियारा पार पिपरासी इलाके में बाढ़ से भैंसहिया गांव के साठी टोला जाने वाली मुख्य सड़क का संपर्क पथ पानी की तेज धार में कट गया है. ऐसे में साठी टोला गांव के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है.

गांव का संपर्क पथ टूटा

गंडक नदी उफान पर है और पानी लबालब भरा हुआ है. ऐसे में निचले इलाकों में कई गांवों में बाढ़ आ गई है. पिपरासी के सेमरा लबेदाहा गांव में भी बाढ़ आने से ग्रामीण परेशान हैं, क्योंकि यहां आने जाने का रास्ता ठप पड़ गया है. बताया जाता है कि पानी की तेज धार में इस गांव का संपर्क पथ कटकर बाह गया है.

दो सौ घरों में घुसा बाढ़ का पानी
साठी टोला गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र पर भी खतरा मंडराने लगा है. सेमरा लबेदहा पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी ने बताया कि इस बार गंडक बराज से बहुत ज्यादा पानी छोड़ा गया, जिससे सेमरा लबेदहा पंचायत के करीब दो सौ घरों में पानी घुस गया. लोगों को रेल लाइन के लिए अधिग्रहित बांध पर शरण लेना पड़ रहा है.

बाढ़ के बाद सड़क की मरम्मती

बता दें कि रेलवे बांध के बाहर पुरब साइड में साठी टोला गांव पड़ता है. पानी की तेज धार की वजह से गांव का संपर्क पथ ध्वस्त गया है. मुखिया ने बताया कि इसकी सूचना पिपरासी बीडीओ बीके राम और सीओ फहीमुद्दीन अंसारी को दी गई है. उन्होंने कहा है कि पानी खत्म होने के बाद इस सड़क को जोड़ने का कार्य किया जाएगा.

पश्चिम चंपारण: जिले में बाढ़ से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बगहा के गंडक दियारा पार पिपरासी इलाके में बाढ़ से भैंसहिया गांव के साठी टोला जाने वाली मुख्य सड़क का संपर्क पथ पानी की तेज धार में कट गया है. ऐसे में साठी टोला गांव के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है.

गांव का संपर्क पथ टूटा

गंडक नदी उफान पर है और पानी लबालब भरा हुआ है. ऐसे में निचले इलाकों में कई गांवों में बाढ़ आ गई है. पिपरासी के सेमरा लबेदाहा गांव में भी बाढ़ आने से ग्रामीण परेशान हैं, क्योंकि यहां आने जाने का रास्ता ठप पड़ गया है. बताया जाता है कि पानी की तेज धार में इस गांव का संपर्क पथ कटकर बाह गया है.

दो सौ घरों में घुसा बाढ़ का पानी
साठी टोला गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र पर भी खतरा मंडराने लगा है. सेमरा लबेदहा पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी ने बताया कि इस बार गंडक बराज से बहुत ज्यादा पानी छोड़ा गया, जिससे सेमरा लबेदहा पंचायत के करीब दो सौ घरों में पानी घुस गया. लोगों को रेल लाइन के लिए अधिग्रहित बांध पर शरण लेना पड़ रहा है.

बाढ़ के बाद सड़क की मरम्मती

बता दें कि रेलवे बांध के बाहर पुरब साइड में साठी टोला गांव पड़ता है. पानी की तेज धार की वजह से गांव का संपर्क पथ ध्वस्त गया है. मुखिया ने बताया कि इसकी सूचना पिपरासी बीडीओ बीके राम और सीओ फहीमुद्दीन अंसारी को दी गई है. उन्होंने कहा है कि पानी खत्म होने के बाद इस सड़क को जोड़ने का कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.