पश्चिमी चंपारण(बेतिया): नरकटियागंज में भारी बारिश और पहाड़ी नदियों के जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नरकटियागंज, बलथर, भिखनाठोडी, लौरिया मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी 3 से 4 फीट चल रहा है, जिसके चलते इन मार्गो पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो चूका है. वहीं, नरकटियागंज अनुमंडल के भसुरारी, बरगजवा, बैरिया, कटघरवा, गोकुला आदि दर्जनों गांव में भी पानी घुस गया है, जिसके चलते लोगों को खाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ पिड़ितों के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे अधिकारी
दरअसल, पहाड़ी नदियां पंडई और हड़बोड़ा उफान पर है. दोनों नदियां आसपास के गांवो में कहर बरपा रही है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, सैकड़ों एकड़ फसल भी बर्बाद हो गयी है, लेकिन अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए है. बता दें, बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है, लेकिन बाढ़ पीडितों के बीच राहत सामग्री अभी तक नहीं पहुंचाई गई है. वहीं, पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि फोन करने पर भी अधिकारी सुध लेने तक नहीं पहुंचे है.
2 महीने में दूसरी बार आयी बाढ़ से किसानों की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि 2 महीने पहले जिले में जो बाढ़ आयी थी, उस वक्त भी इन पहाड़ी नदियों ने कहर बरपाया था, जिस कारण क्षेत्र के कई गांवों के किसानों को भारी क्षति हुई थी. किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी थी. वहीं, अब 2 महीने में दूसरी बार बाढ़ आना किसानों के लिए मुसीबत बन चुका है.