पश्चिमी चंपारण: गौनाहा प्रखंड के रूपवलिया, हरकटवा, हरपुर गांव में पानी के घुसने से चारों तरफ तबाही का मंजर शुरू हो गया है. रूपवलिया पंचायत के मुखिया दिलिप दिसवा और वार्ड सदस्य कपुरचंद्र महतो ने बताया कि रूपवलिया पूर्वी वर्मिज कॉलोनी, धागड टोली, थारू टोला औक पश्चिमी वर्मिज कॉलोनी में बाढ का पानी घुस जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
पानी के तेज बहाव से मुख्य मार्ग हुआ जर्जर
रूपवलिया से गौनाहा जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क जर्जर हो गई है, जिससे गौनाहा प्रखंड मुख्यालय से हरकटवा, जम्हौली, रूपवलिया, सेमरी डुमरी, सरफरवा, तारा बसवरीया, बजनी, पिडाडी, सीट्ठी, जगन्नाथ पुर आदि गांवों का संपर्क टूट गया है. मुखिया ने बताया कि रूपवलिया गांव में दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुसने से तबाही मच गया है.
पानी से घिर गया है सामुदायिक भवन और विवाह भवन
बेलवा गांव के सामुदायिक भवन और विवाह भवन पानी से घिरा हुआ है, जबकि नदी के दोनों किनारों पर स्थित बिजली का पोल गीर गया है, जिससे मुरली मंझरीया, पलिया, लक्ष्नौता, भुस्की आदि गांवों कि बिजली गुल हो गई है. भितिहरवा पंचायत के मेघौली स्कूल टोला में भी हरगोड़ा नदी तबाही मचाई हुई है. नवनिर्मित पुल का एप्रोच भी क्षतिग्रस्त हो गया हैं.
पिपरा गांव का मस्जिद है सुरक्षित
बीडीओ हरमोहन कुमार सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष प्रभात समीर और आरओ ने कटहां, पंडई, हडगोडा, और छेगराहा नदी का निरक्षण किया. निरक्षण के दौरान बीडीओ ने कहा कि पंडई नदी में तीखा मोड़ और फ्लड फायटिंग लगें होने के कारण बेलवा पंचायत स्थित पिपरा गांव का मस्जिद सुरक्षित है.
सभी मुखिया को किया गया है सजग
जिला प्रशासन ने सभी मुखिया को सजग रहने और गांव के लोगों को भी सजग करने कि बात कहा है. कभी भी प्रखंड क्षेत्र में भयंकर बाढ़ आ सकती हैं. मौसम विभाग ने भारी वर्षा और वज्रपात होने कि सूचना पहले ही दे दी है. सीओ ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न नदियों में आई बाढ़ से गांव और उससे जान माल कि क्षति का जायजा लेने के लिए राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है.