ETV Bharat / state

Bettiah Ground Report: थाने में घुसा बाढ़ का पानी, छत पर शरण लिए हुए हैं पुलिसकर्मी - गोपालपुर थाने में भरा पानी

पश्चिम चंपारण जिले का बड़ा इलाका बाढ़ Flood in bettiah) की चपेट में है. स्थिति यह है कि चनपटिया प्रखंड के गोपालपुर पुलिस थाने में भी बाढ़ का पानी भर गया है और पुलिसकर्मी छत पर शरण लिये हुए हैं.

थाने में घुसा पानी
थाने में घुसा पानी
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:26 PM IST

बेतिया: बिहार में लगातार हो रही बारिश (Flood in Bihar) के कारण जिले के सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बेतिया के चनपटिया से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी कहर बरपा रही है. सिकरहना नदी (Sikrahna River) का पानी गोपालपुर थाना क्षेत्र में चारों तरफ फैल चुका है. गोपालपुर थाने के अंदर पानी भर गया है. जिस कारण पुलिसकर्मी छत शरण लिए शरण लिए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: बेतिया का महेशड़ा गांव बना टापू, महादलित बस्ती के लोग दाने-दाने के लिए मोहताज

थाना परिसर में घुटने भर पानी
गोपालपुर थाना परिसर में घुटने से ऊपर भर गया है और लगभग 3 से 4 फीट पानी बह रहा है. थाने के अंदर सभी बैरक में बाढ़ का पानी घुस चुका है. ऐसे में पुलिस कर्मियों को खाने से लेकर पीने की पानी तक की किल्लत हो रही है. पानी का बहाव भी तेज है. थाना परिसर में लगी सभी बाइक डूब चुकी हैं और चापाकल भी डूब चुका है. ऐसे में पीने की पानी की भी थाना परिसर में किल्लत हो रखी है.

bettiah
कई इलाके जलमग्न

"थाना परिसर में पानी घुस जाने से परेशानी तो बढ़ गई है, लेकिन ड्यूटी तो करनी हैं. हालात चाहे जो भी हो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से पीछे नहीं हट सकते हैं. लगतार 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण पुलिसकर्मी के यूनिफॉर्म भी नहीं सूखे हुए हैं. ऐसे में गीले कपड़े में ड्यूटी कर रहे हैं."- राजरूप राय, थानाध्यक्ष, गोपालपुर

ये भी पढ़ें- बेतिया: करताहां और मनियारी नदी का पानी कई गांवों में घुसा, पुलिया बहने से मुख्यालय से संपर्क टूटा

कई गांव में घुसा पानी
बता दें कि बेतिया जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव में पानी घुस चुका है. गंडक बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण चनपटिया, लौरिया, मझौलिया, योगापट्टी प्रखंड के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. गंडक बराज से छोड़ा गया पानी नदियों के रास्ते गांव में प्रवेश कर चुका है. जिस कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में है. यहां तक कि कई गांव में आने जाने का रास्ता तक नहीं है.

बेतिया: बिहार में लगातार हो रही बारिश (Flood in Bihar) के कारण जिले के सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बेतिया के चनपटिया से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी कहर बरपा रही है. सिकरहना नदी (Sikrahna River) का पानी गोपालपुर थाना क्षेत्र में चारों तरफ फैल चुका है. गोपालपुर थाने के अंदर पानी भर गया है. जिस कारण पुलिसकर्मी छत शरण लिए शरण लिए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: बेतिया का महेशड़ा गांव बना टापू, महादलित बस्ती के लोग दाने-दाने के लिए मोहताज

थाना परिसर में घुटने भर पानी
गोपालपुर थाना परिसर में घुटने से ऊपर भर गया है और लगभग 3 से 4 फीट पानी बह रहा है. थाने के अंदर सभी बैरक में बाढ़ का पानी घुस चुका है. ऐसे में पुलिस कर्मियों को खाने से लेकर पीने की पानी तक की किल्लत हो रही है. पानी का बहाव भी तेज है. थाना परिसर में लगी सभी बाइक डूब चुकी हैं और चापाकल भी डूब चुका है. ऐसे में पीने की पानी की भी थाना परिसर में किल्लत हो रखी है.

bettiah
कई इलाके जलमग्न

"थाना परिसर में पानी घुस जाने से परेशानी तो बढ़ गई है, लेकिन ड्यूटी तो करनी हैं. हालात चाहे जो भी हो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से पीछे नहीं हट सकते हैं. लगतार 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण पुलिसकर्मी के यूनिफॉर्म भी नहीं सूखे हुए हैं. ऐसे में गीले कपड़े में ड्यूटी कर रहे हैं."- राजरूप राय, थानाध्यक्ष, गोपालपुर

ये भी पढ़ें- बेतिया: करताहां और मनियारी नदी का पानी कई गांवों में घुसा, पुलिया बहने से मुख्यालय से संपर्क टूटा

कई गांव में घुसा पानी
बता दें कि बेतिया जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव में पानी घुस चुका है. गंडक बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण चनपटिया, लौरिया, मझौलिया, योगापट्टी प्रखंड के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. गंडक बराज से छोड़ा गया पानी नदियों के रास्ते गांव में प्रवेश कर चुका है. जिस कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में है. यहां तक कि कई गांव में आने जाने का रास्ता तक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.