ETV Bharat / state

Bettiah Flood: पंडई नदी ने दिखाया रौद्र रूप, बाढ़ के कारण बढ़ा कटाव का खतरा - Erosion of rivers

पंडई नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर ((Water Level of Pandai River)) के कारण गौनाहा प्रखंड के दर्जनों गांवों पर बाढ़ की खतरा बढ़ गया है. वहीं आसपास के लोग कटाव की आशंका से डरे हुए हैं.

बाढ़
बाढ़
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:07 PM IST

बेतिया: पंडई नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. एक तो नेपाल से बाढ़ का पानी नदी में पहुंच रहा है, ऊपर से जिले में लगातार बारिश भी हो रही है. जिस वजह से कई गांवों में बाढ़ का संकट (Flood Crisis) गहराने लगा है.

ये भी पढ़ें- ये तस्वीर रूला देगी: हर तरफ पानी ही पानी... कंधे पर दो बच्चों को लाद 8 KM तक पैदल चलते रहे मां-बाप

पश्चिम चंपारण के गौनाहा प्रखंड के दर्जनों गांव के मुहाने पर बाढ़ का पानी आ पहुंचा है. सुबह से हो रही बारिश के कारण पंडई, डोहरम, गांगुली, मनीयारी, हरगोड़ा और छेगराहा समेत कई नदियां उफान पर हैं. सभी नदियों के दोनों पाट भर चुके हैं.

देखें वीडियो

वहीं मरजदी मर्जदपुर गांव पूरी तरह से टापू बन गया है. लोग घरों में कैद हो चुके हैं. कहीं आने-जाने का भी रास्ता नहीं है. लोग बाढ़ के कारण ऊंचे स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं. कई लोग खाने-पीने का भी भंडारण करने में जुट गए हैं.

मरजदी मर्जादपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां की यही कहानी है. हमलोग अभी भी 2017 की बाढ़ को नहीं भूले हैं. उस समय छप्पर तोड़कर बाहर निकलना पड़ा था. बाढ़ ने काफी तबाही मचाई थी.

ये भी पढ़ें- Bagaha Flood: मशान नदी ने मचाई तबाही, बांध और पुलिया टूटने से कई गांवों में बाढ़ का खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि 2020 की बाढ़ में भी काफी कटाव हुआ था. यहां 80 से अधिक घर कटहा नदी के दोनों तटों पर बसे हैं. जब बारिश होती है ओर नदी में पानी बढ़ने लगता है तो तटों पर बसने वाले लोग भयभीत हो जाते हैं. लोग कटाव की चिंता से डरे हुए हैं.

बेतिया: पंडई नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. एक तो नेपाल से बाढ़ का पानी नदी में पहुंच रहा है, ऊपर से जिले में लगातार बारिश भी हो रही है. जिस वजह से कई गांवों में बाढ़ का संकट (Flood Crisis) गहराने लगा है.

ये भी पढ़ें- ये तस्वीर रूला देगी: हर तरफ पानी ही पानी... कंधे पर दो बच्चों को लाद 8 KM तक पैदल चलते रहे मां-बाप

पश्चिम चंपारण के गौनाहा प्रखंड के दर्जनों गांव के मुहाने पर बाढ़ का पानी आ पहुंचा है. सुबह से हो रही बारिश के कारण पंडई, डोहरम, गांगुली, मनीयारी, हरगोड़ा और छेगराहा समेत कई नदियां उफान पर हैं. सभी नदियों के दोनों पाट भर चुके हैं.

देखें वीडियो

वहीं मरजदी मर्जदपुर गांव पूरी तरह से टापू बन गया है. लोग घरों में कैद हो चुके हैं. कहीं आने-जाने का भी रास्ता नहीं है. लोग बाढ़ के कारण ऊंचे स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं. कई लोग खाने-पीने का भी भंडारण करने में जुट गए हैं.

मरजदी मर्जादपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां की यही कहानी है. हमलोग अभी भी 2017 की बाढ़ को नहीं भूले हैं. उस समय छप्पर तोड़कर बाहर निकलना पड़ा था. बाढ़ ने काफी तबाही मचाई थी.

ये भी पढ़ें- Bagaha Flood: मशान नदी ने मचाई तबाही, बांध और पुलिया टूटने से कई गांवों में बाढ़ का खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि 2020 की बाढ़ में भी काफी कटाव हुआ था. यहां 80 से अधिक घर कटहा नदी के दोनों तटों पर बसे हैं. जब बारिश होती है ओर नदी में पानी बढ़ने लगता है तो तटों पर बसने वाले लोग भयभीत हो जाते हैं. लोग कटाव की चिंता से डरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.