ETV Bharat / state

बेतिया: हिरण के मांस के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - तस्कर गिरफ्तार

वन कर्मियों ने सोमवार को वन संख्या एम-5 से पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान सात शिकारी भागने में सफल रहें.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:47 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के वन कर्मियों ने पांच शिकारी को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई वन संख्या एम-5 में हुई. गिरफ्तार शिकारियों के पास से हिरण मांस, सिर, खाल एंव जाल बरामद हुआ है. हालांकि, इस दौरान सात शिकारी फरार हो गए.

पकड़े गए अंतराज्यीय तस्कर
मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन कक्ष संख्या एम-5 में शिकारियों का झुंड हिरण का शिकार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनरक्षी प्रिंस कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को भेजा गया.

वन कर्मियों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर फौरन घेराबंदी करते हुए शिकारियों पर धावा बोल दिया, जिसमें पांच शिकारी, एक हिरण का सर, लगभग 10 किलो हिरण का मांस, हिरण का छाल और चार अदद जाल मौके पर से जब्त किया किया गया. हालांकि इस दौरान सात शिकारी भागने में सफल रहें.

गिरफ्तार शिकारियों को भेजा गया जेल
मौके से पकड़े गए शिकारी दुखल बीन, भोला बीन, लालू बीन, जितेंद्र साहनी, जगदीश बीन को वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बगहा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, फरार शिकारी छोटेलाल बीन, राधेश्याम बीन, सुरेश बीन, सोविंद राजवर, फुलवरण बीन, कुमार मलाह, अशोक बीन, आदि हैं. ये सभी शिकारी ग्राम महादेवा थाना खड्डा जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. फरार शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के वन कर्मियों ने पांच शिकारी को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई वन संख्या एम-5 में हुई. गिरफ्तार शिकारियों के पास से हिरण मांस, सिर, खाल एंव जाल बरामद हुआ है. हालांकि, इस दौरान सात शिकारी फरार हो गए.

पकड़े गए अंतराज्यीय तस्कर
मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन कक्ष संख्या एम-5 में शिकारियों का झुंड हिरण का शिकार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनरक्षी प्रिंस कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को भेजा गया.

वन कर्मियों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर फौरन घेराबंदी करते हुए शिकारियों पर धावा बोल दिया, जिसमें पांच शिकारी, एक हिरण का सर, लगभग 10 किलो हिरण का मांस, हिरण का छाल और चार अदद जाल मौके पर से जब्त किया किया गया. हालांकि इस दौरान सात शिकारी भागने में सफल रहें.

गिरफ्तार शिकारियों को भेजा गया जेल
मौके से पकड़े गए शिकारी दुखल बीन, भोला बीन, लालू बीन, जितेंद्र साहनी, जगदीश बीन को वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बगहा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, फरार शिकारी छोटेलाल बीन, राधेश्याम बीन, सुरेश बीन, सोविंद राजवर, फुलवरण बीन, कुमार मलाह, अशोक बीन, आदि हैं. ये सभी शिकारी ग्राम महादेवा थाना खड्डा जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. फरार शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.