पश्चिम चंपारण (बगहा): वन विभाग की टीम ने चिउटाहा रेंज से लकड़ी की चिराई करते पांच वन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ठंड का मौसम आते ही वन तस्कर सक्रिय हो गए हैं. बिहार के एकमात्र टाइगर रिजर्व से कीमती लकड़ियों की कटाई धड़ल्ले से कर रहे हैं. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है.
पांच वन तस्कर गिरफ्तार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत चिउटाहा वन रेंज से वन विभाग की टीम ने पांच वन तस्करों को कीमती लकड़ियों की चिराई करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये सभी तस्कर सखुआ लकड़ी की चिराई कर रहे थे. तभी रेंज ऑफिस को इसकी गुप्त सूचना मिली.
वन विभाग ने की छापेमारी
वनपाल ने बताया कि छापेमारी में चीरे गए 12 पटरियों समेत चिराई का औजार बरामद किया गया है. वन अधिनियम कानून के तहत इनपर कार्रवाई की गई है. वहीं वन विभाग के हत्थे चढ़े पांचों अभियुक्त खुद को मजदूर बता रहे हैं. उनका कहना है कि वे लकड़ी तस्कर नहीं हैं. चिउटाहा रेंज के मैनाहा गांव निवासी राजू महतो ने अपने घर रैयती जमीन का पेड़ बता कर उसकी चिराई करने के लिए बुलाया था. इसी दौरान वन विभाग की टीम ने छापेमारी की और लकड़ी चीरते मौके से गिरफ्तार कर लिया.
प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटाई
बता दें ठंड का मौसम आते ही वन तस्कर सक्रिय हो गए हैं और धड़ल्ले से वीटीआर वन क्षेत्र से प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे हैं. बताया जाता है कि कुहासे की वजह से वन तस्कर बिना भय के अपने कार्यों को अंजाम देते हैं. लिहाजा वन विभाग की टीम भी काफी मुस्तैद हैं और लगातार लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई हो रही है. बावजूद इसके तस्कर अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं.