बेतिया: मटियरिया थाना के बनहवा मटियरिया गांव में सोमवार को शॉट सर्किट से आग लग गई. जिसके कारण एक-एक कर 27 घर जलकर राख हो गये. वहीं घर में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया है. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि सबसे पहले श्याम लाल मुसहर के घर में शाम के चार बजे आग लगी. जिसके बाद देखते ही देखते अन्य 26 घरों को चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: शॉर्ट सर्किट से टेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलने के बाद पहुंची अग्निशमन गाड़ी की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण पूरे गांव को जलने से बचा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: शॉट सर्किट से लगी आग, हजारों की सम्पत्ति जल कर राख, दो मवेशी झुलसे
सीओ को दी गई जानकारी
इस दौरान घर में रखे अनाज, कपड़े, गहने और नकद रुपये जल कर राख हो गये हैं. सीओ अमीत कुमार ने बताया कि दूरभाष पर आग लगने की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को मंगलवार को घटना स्थल पर भेजा जाएगा और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.