बेतिया: बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Tourism Minister Narayan Prasad) के बेटे पर गुंडई, बच्चों से मारपीट और फायरिंग के मामले में मुफस्सिल थाने में एफआईआर (fir registered in bihar minister narayan sah son case) दर्ज हो गया है. मारपीट करने और हथियार लहराने के मामले में मंत्री के बेटे, भगिना, भाई सहित सात लोगों पर घायल युवक की मां के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त किया है. साथ ही एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है.
बिहार के बेतिया में हरदिया गांव के पास मंत्री के बेटे बब्बू ने फायरिंग की थी. बताया जाता है कि पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Tourism Minister Narayan Prasad) का घर वही हैं. उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे. जानकारी अनुसार मंत्री जी के बेटे एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे. आरोप है कि गुस्से में आकर मंत्री जी के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी (Firing By minister Son). फायरिंग में कई लोग जख्मी हो गये.
ये भी पढ़ें: बेटे की गोलीबारी पर मंत्री की सफाई- 'गोली से नहीं पत्थर से घायल हुए लोग, जमीन कब्जाना चाहते थे दबंग'
फायरिंग से बच्चों के जख्मी होने खबर जैसे ही गांव में पहुंची अभिभावक भड़क गए. ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के बेटे और उनके कर्मियों को खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी. गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी गई थी. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और एक राइफल जब्त किया. जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया था. बताया जा रहा है कि दोनों हथियार मंत्री साहब के बेटे के ही थे.
बाद में मंत्री जी अपने बेटे के बचाव में सामने आये थे. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के मुताबिक उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते थे. स्थानीय लोग हमेशा कुछ न कुछ तरीके से जमीन कब्जाने की फिराक में रहते थे. गांव के कुछ लड़के जब उनके बगीचे में क्रिकेट खेल रहे थे तो उन्हें मना करने पर लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पर्यटन मंत्री के बेटे की गुंडई, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, ग्रामीणों ने दौड़ाकर छीनी बंदूक
लोगों पर फायरिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि जो लोग जख्मी हुए हैं, वे स्थानीय लोगों के पथराव के चलते. मेरे बेटे ने गोली नहीं चलाई. उल्टा लोगों ने उसे दौड़ाकर, उसका हथियार छीना फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. हमारी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. पूरा विवाद जमीन को लेकर है. इसे दूसरे तरीके से तूल दिया जा रहा है.
'मामले प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. जिन सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनमें मंत्री के पुत्र, भाई और भतीजा शामिल हैं.' उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, बेतिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP