बेतिया: सीएम नीतीश कुमार की महत्त्वकांक्षी योजना नल-जल योजना में गड़बड़ी के कई मामले पूरे प्रदेश भर से सामने आ रही है, लेकिन इस योजना में सरकारी राशि के बंदरबांट की जो बानगी राजपुरतुमकड़िया पंचायत की सामने आयी है वह सरकार और सिस्टम को बेपर्दा करने के लिए काफी है.
कागजों पर सिमटी योजना
पंचायत में नल-जल योजना कागजों पर सिमट कर रह गई है. यहां अधिकतर पंचायतों में जांच के दौरान पानी कागजों और सरकारी फाइलों पर ही पानी लोगों को मिला. जानकारों की मानें तो प्रखंड अंतर्गत सभी जल नल योजना में जांच की जाए तो बंदरबांट के खेल सामने आ जाएगा.
![Hdxhxhआरटीटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:51:34:1601371294_290920-bh-bet-pkg-bhc10119_29092020115442_2909f_1601360682_441.jpg)
दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज
वहीं, बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर राजपुर पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया, जेई, वार्ड सदस्य के साथ अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जल्द ही संलिप्त लोगों से वसूली की जाएगी.
![Gsgdgdgdgdट्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:51:34:1601371294_290920-bh-bet-pkg-bhc10119_29092020115442_2909f_1601360682_985.jpg)