ETV Bharat / state

ठंड से व्याकुल लोगों में लकड़ी लूटने की होड़, अब नप कराएगा FIR - बिहार में कोल्ड डे

बगहा में अलाव बांटने के दौरान हाथापाई का मामला सामने आया है. दरअसल, नगर परिषद की ओर से शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था (bonfire distributed in Bagaha ) की जा रही है. इसी को लेकर अलाव लूटने में कर्मियों के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में अलाव बांटने गए नप कर्मियों से हाथापाई
बगहा में अलाव बांटने गए नप कर्मियों से हाथापाई
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:11 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में ठंड से व्याकुल लोगों में लकड़ी लूटने की होड़ मच गई. इस कारण नगर परिषद की ओर से अलाव बांटने के दौरान कुछ लोगों ने नपकर्मियों के साथ मारपीट (fight with NP workers for bonfire in Bagaha ) कर ली. दरअसल, बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. आलम यह है की इस हाड़ कंपाती ठंड में अलाव के लिए लोग लकड़ी लूटने पर भी अमादा हो जा रहे हैं. बगहा में नप प्रशासन 42 जगहों पर अलाव जलाने का दावा कर रहा है, लेकिन लोग इस दावे को खारिज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ठंड का सितम बढ़ा, लोग बोले- घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

लकड़ी लूटने के लिए हाथापाईः बढ़ते ठंड के प्रकोप के बीच बगहा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल बगहा में शुक्रवार की देर शाम नप प्रशासन मलपुरवा पूल चौक के पास अलाव के लिए लकड़ी लेकर गया. वहां ठंड से व्याकुल लोगों में लकड़ी लूटने की होड़ मच गई. इस कारण नप कर्मियों के साथ मारपीट तक की नौबत आ गई. हालांकि नप प्रशासन कुछ आरोपियों को चिह्नित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

"नगर परिषद के द्वारा नगर क्षेत्र में जहां लोगों का जमावड़ा होता है वहां अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर 42 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. नप क्षेत्र में कुछ जगह अलाव बांटने गए कर्मियों के साथ हाथापाई हुई है. इस मामले में अगर हमारे कर्मी लिखित प्रतिवेदन देते हैं तो मामला दर्ज कराया जाएगा" - कमलेश कुमार, ईओ, बगहा नगर परिषद

शहर में 42 जगह अलाव की व्यवस्था का नप प्रशासन का दावाः नप प्रशासन शहर ने मुख्य चौक चौराहों पर 42 जगहों पर अलाव जलाने का दावा किया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है की प्रशासन के तरफ से कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों का कहना है की सदर अस्पताल चौक, सिनेमा चौक और अन्य व्यस्ततम चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस कोल्ड डे में लोग कार्टन के गत्ते और प्लाईवुड की लकड़ियां खुद से जला कर ठंड भगाने की जुगत में लगे हैं. पारा लुढ़क कर 10 से भी नीचे चला गया है.

48 घंटे तक नहीं खिलेगी धूप: मौसम लगातार बदल रहा है और तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक प्रदेश में धूप खिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अधिकांश जिले अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की चपेट में रहेंगे. आने वाले दिनों में ठंड का सितम कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर बढ़ सकता है.

बगहा: बिहार के बगहा में ठंड से व्याकुल लोगों में लकड़ी लूटने की होड़ मच गई. इस कारण नगर परिषद की ओर से अलाव बांटने के दौरान कुछ लोगों ने नपकर्मियों के साथ मारपीट (fight with NP workers for bonfire in Bagaha ) कर ली. दरअसल, बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. आलम यह है की इस हाड़ कंपाती ठंड में अलाव के लिए लोग लकड़ी लूटने पर भी अमादा हो जा रहे हैं. बगहा में नप प्रशासन 42 जगहों पर अलाव जलाने का दावा कर रहा है, लेकिन लोग इस दावे को खारिज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ठंड का सितम बढ़ा, लोग बोले- घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

लकड़ी लूटने के लिए हाथापाईः बढ़ते ठंड के प्रकोप के बीच बगहा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल बगहा में शुक्रवार की देर शाम नप प्रशासन मलपुरवा पूल चौक के पास अलाव के लिए लकड़ी लेकर गया. वहां ठंड से व्याकुल लोगों में लकड़ी लूटने की होड़ मच गई. इस कारण नप कर्मियों के साथ मारपीट तक की नौबत आ गई. हालांकि नप प्रशासन कुछ आरोपियों को चिह्नित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

"नगर परिषद के द्वारा नगर क्षेत्र में जहां लोगों का जमावड़ा होता है वहां अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर 42 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. नप क्षेत्र में कुछ जगह अलाव बांटने गए कर्मियों के साथ हाथापाई हुई है. इस मामले में अगर हमारे कर्मी लिखित प्रतिवेदन देते हैं तो मामला दर्ज कराया जाएगा" - कमलेश कुमार, ईओ, बगहा नगर परिषद

शहर में 42 जगह अलाव की व्यवस्था का नप प्रशासन का दावाः नप प्रशासन शहर ने मुख्य चौक चौराहों पर 42 जगहों पर अलाव जलाने का दावा किया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है की प्रशासन के तरफ से कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों का कहना है की सदर अस्पताल चौक, सिनेमा चौक और अन्य व्यस्ततम चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस कोल्ड डे में लोग कार्टन के गत्ते और प्लाईवुड की लकड़ियां खुद से जला कर ठंड भगाने की जुगत में लगे हैं. पारा लुढ़क कर 10 से भी नीचे चला गया है.

48 घंटे तक नहीं खिलेगी धूप: मौसम लगातार बदल रहा है और तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक प्रदेश में धूप खिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अधिकांश जिले अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की चपेट में रहेंगे. आने वाले दिनों में ठंड का सितम कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.