बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में अंडा के पैसे को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. सड़क पर काफी देर तक मारपीट होती रही, जिससे सात लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है. सभी का इलाज नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल (Narkatiaganj Sub Divisional Hospital) में चल रहा है. मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है.
यह भी पढ़ें- नॉमिनेशन से पहले बागीचा में जमकर की मुर्गा पार्टी, तड़प-तड़पकर हुई मौत
घटना नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक की है. यहां कुछ बच्चों ने एक दुकान से खरीदकर अंडा खाया था. अंडा के पैसे को लेकर बच्चों और दुकानदार के बीज विवाद हो गया. बच्चों ने बात अपने परिजनों को बता दी. परिजन लाठी लेकर दुकानदार के पास पहुंच गए. दुकानदार और उसके घर के लोगों ने भी लाठी-डंडे उठा लिए. दोनों पक्ष के लोगों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद धक्का-मुक्की और लड़ाई शुरू हो गई. सड़क रणक्षेत्र में बदल गया.
दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी चलाई. मारपीट के दौरान बुजुर्ग भी काफी हिंसक नजर आए और खूब लाठी भांजी. मारपीट में सात लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों को इलाज के लिए नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. मारपीट के चलते सड़क जाम लग गया. दोनों ओर दर्जनों गाड़ियों की कतार लग गई. सैकड़ों की संख्या में लोग तमाशा देखने के लिए जुट गए. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वीडियो भी बना रहे थे, लेकिन कोई बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.
इसी दौरान किसी ने मारपीट और सड़क जाम की खबर पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर आई शिकारपुर थाने की पुलिस ने मामला शांत कराया. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया. मारपीट के लाइव वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग लाठी लिए एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पोस्टमार्टम रूम में मृतक के परिजनों को जिंदा होने का हुआ आभास, लौटकर अस्पताल में जमकर काटा बवाल