ETV Bharat / state

VIDEO: शिकारी हो गया शिकार, अजगर को निगल गया किंग कोबरा - सांप

बिसहा गांव में एक 15 फीट लंबा किंग कोबरा (King Cobra) दिखने से ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. बता दें कि यह विशालकाय किंग कोबरा अजगर के बच्चे को निगल रहा था.

अजगर
अजगर
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 6:42 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा जिले के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र अंतर्गत बिसहा गांव में एक 15 फीट लंबा किंग कोबरा (King Cobra) देखा गया. यह किंग कोबरा अजगर के बच्चे को निगल रहा था. इसकी सूचना वनकर्मियों को दी गई. वहीं मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें: चिकन शॉप में घुसा था अजगर, शिकार करने से पहले वन विभाग ने किया रेस्क्यू

किंग कोबरा निगला अजगर का बच्चा
इंडो नेपाल बॉर्डर के बिसहा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब ग्रामीणों ने एक विशालकाय किंग कोबरा (King Cobra) अजगर (Python) के बच्चे को निगलते देखा. यह घटना रात की बताई जा रही है. जब ग्रामीण खाना खाकर टहल रहे तो अचानक पीसीसी सड़क पर पड़े 12 फीट लम्बे किंग कोबरा पर उनकी नजर पड़ी. जब उन्होंने ध्यान से देखा तो किंग कोबरा 6 फीट लम्बे अजगर के बच्चे को निगल रहा था.

ये भी पढ़ें: अररिया: सरकारी दवा के कार्टून में मिला जहरीला सांप, उठे कई सवाल

देखने को जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़
इस घटना को सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा होने शुरू हो गए. वहीं देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. ग्रामीणों का कहना है कि अब तक अजगर (Python) सांप को ही दूसरे जानवरों को निगलते देखा और सुना था. लेकिन यहां शिकारी ही शिकार बन गया.

देखें रिपोर्ट.

वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर रेंजर महेश प्रसाद ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा. लेकिन जब तक वनकर्मी वहां पहुंचते तब तक किंग कोबरा अजगर (Python) को पूरी तरह निगल चुका था. जिसके बाद विशालकाय किंग कोबरा को काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया.

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि किंग कोबरा काफी विषैले प्रजाति का सांप है. इसको रेस्क्यू के उपरांत वन कर्मियों ने जटाशंकर वन क्षेत्र (Jatashankar Forest Area) के कक्ष संख्या-2 में छोड़ दिया है. रेंजर ने कहा कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्यजीवों का विचरण रिहायशी क्षेत्रों में सामान्य घटना है. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहे.

बगहा: बिहार के बगहा जिले के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र अंतर्गत बिसहा गांव में एक 15 फीट लंबा किंग कोबरा (King Cobra) देखा गया. यह किंग कोबरा अजगर के बच्चे को निगल रहा था. इसकी सूचना वनकर्मियों को दी गई. वहीं मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें: चिकन शॉप में घुसा था अजगर, शिकार करने से पहले वन विभाग ने किया रेस्क्यू

किंग कोबरा निगला अजगर का बच्चा
इंडो नेपाल बॉर्डर के बिसहा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब ग्रामीणों ने एक विशालकाय किंग कोबरा (King Cobra) अजगर (Python) के बच्चे को निगलते देखा. यह घटना रात की बताई जा रही है. जब ग्रामीण खाना खाकर टहल रहे तो अचानक पीसीसी सड़क पर पड़े 12 फीट लम्बे किंग कोबरा पर उनकी नजर पड़ी. जब उन्होंने ध्यान से देखा तो किंग कोबरा 6 फीट लम्बे अजगर के बच्चे को निगल रहा था.

ये भी पढ़ें: अररिया: सरकारी दवा के कार्टून में मिला जहरीला सांप, उठे कई सवाल

देखने को जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़
इस घटना को सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा होने शुरू हो गए. वहीं देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. ग्रामीणों का कहना है कि अब तक अजगर (Python) सांप को ही दूसरे जानवरों को निगलते देखा और सुना था. लेकिन यहां शिकारी ही शिकार बन गया.

देखें रिपोर्ट.

वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर रेंजर महेश प्रसाद ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा. लेकिन जब तक वनकर्मी वहां पहुंचते तब तक किंग कोबरा अजगर (Python) को पूरी तरह निगल चुका था. जिसके बाद विशालकाय किंग कोबरा को काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया.

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि किंग कोबरा काफी विषैले प्रजाति का सांप है. इसको रेस्क्यू के उपरांत वन कर्मियों ने जटाशंकर वन क्षेत्र (Jatashankar Forest Area) के कक्ष संख्या-2 में छोड़ दिया है. रेंजर ने कहा कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्यजीवों का विचरण रिहायशी क्षेत्रों में सामान्य घटना है. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहे.

Last Updated : Jun 10, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.