ETV Bharat / state

बेतिया: सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, पांच बच्चों समेत 7 झुलसे, 4 की हालत गंभीर

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंसा टोला के परवेज खान की पत्नी बच्चों को खाना खिलाने जा रही थी. जिसके लिए वह खाना गर्म करने किचन में गई. लेकिन जैसे ही अजरून नेशां ने गैस जलाया उसमें आग लग गई.

सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग
सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:41 PM IST

Updated : May 31, 2020, 11:05 PM IST

बेतिया: जिले में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई. आग से पांच बच्चों समेत 7 लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में झुलसे दो युवक और दो बच्चे की हालत गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंसा टोला की है. घायलो में चार बच्चें, दो युवक और एक महिला शामिल है.

सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग
बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंसा टोला के परवेज खान की पत्नी बच्चों को खाना खिलाने जा रही थी. जिसके लिए वह खाना गर्म करने किचन में गई. लेकिन जैसे ही अजरून नेशां ने गैस जलाया उसमें आग लग गई. जिससे पास ही बैठे चार बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए. तभी आग को देखकर घर के दो अन्य युवक भी सभी को बचाने के लिए आए. जिसमें वे दोनों युवक भी झुलस गए. जिसके बाद किसी तरह आग को बुझाया गया और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

बर्न वार्ड में नहीं चल रहा एसी
वहीं, अस्पताल में बर्न वार्ड की कुव्यवस्था को लेकर परिजनो ने हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि बर्न वार्ड में एसी तक नहीं चल रहा है और पहले से ही वार्ड में एक मरीज की मौत हुई है जिसका शव भी वार्ड में ही पड़ा हुआ है. हालांकि अस्पताल उपाधीक्षक ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

बेतिया: जिले में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई. आग से पांच बच्चों समेत 7 लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में झुलसे दो युवक और दो बच्चे की हालत गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंसा टोला की है. घायलो में चार बच्चें, दो युवक और एक महिला शामिल है.

सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग
बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंसा टोला के परवेज खान की पत्नी बच्चों को खाना खिलाने जा रही थी. जिसके लिए वह खाना गर्म करने किचन में गई. लेकिन जैसे ही अजरून नेशां ने गैस जलाया उसमें आग लग गई. जिससे पास ही बैठे चार बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए. तभी आग को देखकर घर के दो अन्य युवक भी सभी को बचाने के लिए आए. जिसमें वे दोनों युवक भी झुलस गए. जिसके बाद किसी तरह आग को बुझाया गया और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

बर्न वार्ड में नहीं चल रहा एसी
वहीं, अस्पताल में बर्न वार्ड की कुव्यवस्था को लेकर परिजनो ने हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि बर्न वार्ड में एसी तक नहीं चल रहा है और पहले से ही वार्ड में एक मरीज की मौत हुई है जिसका शव भी वार्ड में ही पड़ा हुआ है. हालांकि अस्पताल उपाधीक्षक ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : May 31, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.