बगहाः पिता अपने बच्चों के लिए सुरक्षा कवच होते हैं. जब बेटी के लिए पिता हैवान बन जाए तो इससे शर्मनाक (Father raped in bagaha) और क्या हो सकता है? ऐसा ही मामला बिहार के बगहा से सामने आया है. एक पिता ने अपने ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया. बाहर शोषण हो तो पिता को बताती जब पिता ही शोषण करे तो किसे कहती? पीड़िता पिता के शोषण को सहते सहते पांच माह की गर्भवती हो गई. फिर भी हैवान पिता का मन नहीं भरा. उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. इतना पीटा की वह अस्पताल में भर्ती हो गई.
यह भी पढ़ेंः Aurangabad Crime News: ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग का अपहरण करने के बाद रेप मामले में दोषी करार
बगहा में बेटी से पिता ने किया रेप : सदर अस्पताल में भर्ती पीड़िता का प्राथमिक इलाज कर उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि अधिक ब्लीडिंग होने से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता पांच माह की गर्भवती है. अस्पताल में मौजूद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. आरोपी पिता घर से फरार बताया जा रहा है. पीड़िता की मां की मौत 10 साल पहले हो चुकी है.
पिता के ही साथ रहती थी पीड़िताः मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. पीड़िता ने बताया कि परिवार एक कमरे के मकान में साथ रहते थे. इस दौरान कलयुगी पिता ने कई बार उसे हवस का शिकार बनाया. सोमवार की रात पिता ने फिर मनमानी की. जिसका उसने विरोध किया तो उसके साथ पिता ने बुरी तरह मारपीट की. लड़की घर से किसी तरह भागकर अपने एक रिश्तेदार के साथ अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि वह पांच माह की गर्भवती है.
10 साल पहले मां की हो चुकी है मौतः परिजनों ने बताया कि उसकी पिता की शादी 1990 में हुई थी. जिसके बाद एक पुत्र और एक पुत्री का जन्म हुआ. 10 वर्ष पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई. जिसके बाद लड़की की जिम्मेवारी लड़की की चाची उठाने लगी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद लड़की के पिता ने चाची के पास से जबरदस्ती अपने पास बुला लिया. हालांकि परिजनों ने इसका विरोध भी किया उसके पिता के पास एक ही कमरा था. विरोध के बाद आरोपी ने सगे संबंधियों से दूरी बना ली. अपनी बेटी को साथ रखने लगा. इसी दौरान उसने हवस का शिकार बनाया.
"उक्त पीड़िता सोमवार की रात में अपने रिश्तेदार के साथ आई थी. उस समय उसकी हालत काफी खराब थी. पीड़िता का बहुत ज्यादा ब्लडिंग हो रहा था. जांच में पता चला की वह चार-पांच माह से गर्भवती है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है." -डॉ विनय कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल
" इस संदर्भ में पीड़िता की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. एफआईआर दर्ज करते हुए लड़की को पुलिस अभिरक्षा में जीएमसीएच बेतिया के लिए भेज दिया गया है. पीड़िता का मेडिकल जांच कराई जाएगी. इसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी." -अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष