बेतिया: तिलंगई गांव से पुलिस ने पिता और बेटे को गिरफ्तार किया है. जिनके घर से 9 एमएम की पिस्टल बरामद की गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुरुषोत्तमपुर थाने का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया. बता दें पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलंगई के बहुअरवा गांव में दिनेश शर्मा के यहां हथियार है. इस सूचना पर पुलिस ने दिनेश शर्मा के घर पर छापेमारी की और हथियार घर के बाहर दालान में पाया गया.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने हथियार के साथ पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दोनों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश शर्मा का किसी दूसरे व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा है. उन्हीं लोगों ने उनके घर के बाहर पड़े दालान में हथियार फेंक दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया
ग्रामीणों ने कहा कि पिता और बेटे इस इस मामले में निर्दोष हैं. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने कहा कि हथियार घर के बाहर दालान में पाया गया है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं घर की महिला का कहना है कि पुलिस उन्हें फंसा रही है.
क्या कहते हैं परिजन
परिजनों ने बताया कि घर के बाहर बने दालान में किसी ने हथियार रखा था. जिसे पुलिस ने उठा लिया और घर में घुस गई. पुलिस ने घर में रखे लगभग तीन से चार लाख रुपये निकाल लिये और घर के लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. इसलिए हम लोग पुलिस का विरोध कर रहे हैं.