प. चंपारण: जिले के नरकटियागंज के चमुआ और मनवा परसी पंचायतों में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है. गन्ने की फसल के अलावा पेड़ों पर टिड्डियों के हमले से किसान परेशान हैं. सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक सत्यवीर पांडेय मौके पर पहुंचे.
लाखों की संख्या में पहुंचा टिड्डियों का दल
अधिकारी किसानों के साथ बचाव के लिए खेतों की ओर रवाना हुए. लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल चमुआ गांव के आसपास छा गया. आसमान में उड़ता उनका दल करीब दो किलोमीटर के दायरे में फैला रहा. कृषि समन्वयक सत्यवीर पांडेय ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी और पौधा संरक्षण पदाधिकारी को यह सूचना दी गई है. सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश, नरकटियागंज चीनी मिल के अधिकारी पीके गुप्ता, कुलदीप सिंह ढाका, संजय राय पहुंचे.
किसानों को बताए गए टिप्स
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ये रेगिस्तानी टिड्डी हैं, जो काफी संख्या में है. इन्हें भगाने के लिए किसानों को टीन, ढोल, साइलेंसर निकालकर ट्रैक्टर से आवाज करने जैसे तरीके बताए गए हैं. किसान इसके लिए जागरूक होंगे तो फसलोंं को नुकसान से बचाया जा सकेगा.