बगहा: इंडो नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकिनगर इलाके के गन्ना किसान मिल प्रबंधन के मनमानी से परेशान हैं. दरअसल बगहा तिरुपति शुगर्स मिल्स लिमिटेड द्वारा भेड़ीहारी में संचालित गन्ना क्रय सेंटर विगत एक हफ्ते से बंद कर दिया गया है. यहां मौजूद कर्मी फरार हैं.
बगहा में गन्ना क्रय सेंटर बंद: गन्ना क्रय सेंटर बंद होने की वजह से सैकड़ों किसानों का गन्ना लदा ट्रॉली सेंटर पर ही खड़ा है. सेंटर पर मौजूद किसानों ने बताया कि 15 दिन पूर्व गन्ना की तौल में हेराफेरी की शिकायत मिल प्रबंधन से की गई थी. क्योंकि प्रति ट्रॉली 1 क्विंटल 45 किलो गन्ना की घटतौली की गई थी. शिकायत के बाद मिल प्रबंधन ने अपने कर्मियों को इस सेंटर से वापस बुला लिया.
"वजन कम दिखाता था लेकिन हमलोग बोलते नहीं थे. जब वजन कम होने की शिकायत की गई तो कर्मी हंगामा करने लगे. मिल से भी हमने शिकायत की, उसके बाद से तौल बंद कर दिया गया."- सपन कुमार साह, किसान
किसानों को हो रहा नुकसान: गन्ना किसानों ने बताया कि विगत 10- 15 दिनों से उनका गन्ना लदा ट्रॉली सेंटर पर ही पड़ा है और कई ट्रॉलियों के गन्ने सूख गए हैं. किसानों का कहना है कि एक ट्रैक्टर पर लदा गन्ना सूखने से उसका वजन कई क्विंटल कम हो गया है. लेकिन चीनी मिल प्रबंधन से गुहार लगाने के बावजूद सेंटर को शुरू नहीं किया जा रहा है जिससे किसान हलकान और परेशान हैं.
"मामला ट्रांसपोर्ट और घटतौली का है. 15 दिन से गन्ना को गाड़ी में लादकर खड़ा रखा गया है. हमें काफी नुकसान हो रहा है."- सौरभ कुमार, किसान
डीएम ने दिया आश्वासन: हालांकि किसानों ने इस बाबत तंग आकर बगहा एसडीएम और पश्चिमी चंपारण जिलाधिकारी से लिखित समेत फोन से शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद डीएम ने तत्काल कार्रवाई और सेंटर शुरू करवाने का आश्वासन दिया है.
"घटतौली में घपला हो रहा था. पर ट्रॉली में एक क्विंटल से से ज्यादा घोटाला हो रहा था. शिकायत के बाद मिल बंद कर दिया गया है."- हरिकिशोर सिंह, किसान
पढ़ें: मसौढ़ी में धान की फसल में हरदा रोग लगने से फसल हो रही बर्बाद, किसान परेशान