ETV Bharat / state

बेतिया: बारिश से किसानों को मिली राहत, धान के फसल को होगा फायदा - बारिश से किसानों में खुशी

बेतिया में बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है. धान की खेती के लिए सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है. ऐसे में इंद्रदेव की कृपा के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

bettiah
किसानों को मिली राहत
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:42 PM IST

बेतिया: पिछले कई सप्ताह से बारिश के इंतजार में रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है. बारिश से धान की फसलें हरियाली बिखेरने लगी है. क्षेत्र में करीब एक घंटे तक हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि गन्ना की उन फसलों को नुकसान पहुंचा है, जो निचली भूमि में लगी हुई है. वहां जलजमाव से गन्ना पीले पड़ गए हैं.

काफी परेशान थे किसान
बता दें सिंचाई के लिए नहरों का लाभ नहीं मिलने के कारण किसान काफी परेशान थे. उच्च प्रभेद की धान की फसलों के सिंचाई के लिए उनमें त्राहिमाम मचा रहा. पंपसेट और अन्य महंगे साधनों से सिंचाई करना छोटे-छोटे किसानों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा था.

पीले पड़ने लगे थे धान
फसल रोपने से लेकर काटने तक लगातार पानी होने की स्थिति में धान की फसलों का उत्पादन बेहतर होता है. लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से खेत सूख गए थे. खेतों में दरारे पड़ रही थी. धान पीले पड़ने लगे थे. इससे सरेह में हरियाली लौट आई है. किसानों ने खाद देना भी शुरू कर दिया है.

सिंचाई की सुविधाएं ठप
किसानों की माने तो अब तो बारिश पर ही खेती-किसानी टिकी हुई है. सरकारी सिंचाई की सुविधाएं कई वर्षों से ठप पड़ी है. किसानों ने यह भी बताया कि बारिश होने से धान को लाभ तो हुआ ही है. रबी फसलों के लिए भी खेत में नमी हो जाने से उनकी बुवाई हो सकेगी.


बेतिया: पिछले कई सप्ताह से बारिश के इंतजार में रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है. बारिश से धान की फसलें हरियाली बिखेरने लगी है. क्षेत्र में करीब एक घंटे तक हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि गन्ना की उन फसलों को नुकसान पहुंचा है, जो निचली भूमि में लगी हुई है. वहां जलजमाव से गन्ना पीले पड़ गए हैं.

काफी परेशान थे किसान
बता दें सिंचाई के लिए नहरों का लाभ नहीं मिलने के कारण किसान काफी परेशान थे. उच्च प्रभेद की धान की फसलों के सिंचाई के लिए उनमें त्राहिमाम मचा रहा. पंपसेट और अन्य महंगे साधनों से सिंचाई करना छोटे-छोटे किसानों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा था.

पीले पड़ने लगे थे धान
फसल रोपने से लेकर काटने तक लगातार पानी होने की स्थिति में धान की फसलों का उत्पादन बेहतर होता है. लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से खेत सूख गए थे. खेतों में दरारे पड़ रही थी. धान पीले पड़ने लगे थे. इससे सरेह में हरियाली लौट आई है. किसानों ने खाद देना भी शुरू कर दिया है.

सिंचाई की सुविधाएं ठप
किसानों की माने तो अब तो बारिश पर ही खेती-किसानी टिकी हुई है. सरकारी सिंचाई की सुविधाएं कई वर्षों से ठप पड़ी है. किसानों ने यह भी बताया कि बारिश होने से धान को लाभ तो हुआ ही है. रबी फसलों के लिए भी खेत में नमी हो जाने से उनकी बुवाई हो सकेगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.