ETV Bharat / state

बगहा: नहरों में रिसाव से फसल बर्बाद, किसानों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में लक्ष्मीपुर गांव से सटे त्रिवेणी कैनाल और तिरहुत कैनाल से लगातार हो रहे जलस्राव से किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो रही है. लिहाजा किसानों ने इसे लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई. नहरों में सीपेज से किसानों का फसल हो रहा बर्बाद।

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:47 PM IST

पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के सैकड़ों किसानों की जलस्त्राव के कारण फसल बर्बाद हो गई. जिससे किसान काफी परेशान हैं. दरअसल, इस इलाके से होकर त्रिवेणी और तिरहुत दोनों नहरें गुजरती हैं और दोनों नहरों से पानी का सीपेज किसानों के खेत में पहुंचता है. नतीजतन उनकी फसलें हमेशा पानी में डूबी रहती हैं और बर्बाद हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें- दबंगों से परेशान युवक खुद को जंजीर से रेलवे ट्रैक से बांधा, जब ट्रेन आई तो...

प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
इलाके के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में उनके फसलों को काफी नुकसान होता है. लिहाजा ग्रामीणों ने कई दफा बीडीओ, सीओ और एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. जिसको लेकर किसान एक मर्तबा फिर एकजुट हुए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही अब जिला प्रशासन से समस्या के समाधान के लिए गुहार भी लगाई.

ये भी पढ़ें- बगहा: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी को परीक्षा दिला लौट रहा था घर

आंदोलन की चेतावनी
गुमास्ता दिलीप महतो के नेतृत्व में किसानों ने अब जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई है. किसानों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष सीपेज से सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. यदि ऐसे ही चलता रहा तो उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ जाएगी. किसानों का कहना है कि यदि प्रशासन कोई निदान नहीं निकालता है, तो वे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे.

पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के सैकड़ों किसानों की जलस्त्राव के कारण फसल बर्बाद हो गई. जिससे किसान काफी परेशान हैं. दरअसल, इस इलाके से होकर त्रिवेणी और तिरहुत दोनों नहरें गुजरती हैं और दोनों नहरों से पानी का सीपेज किसानों के खेत में पहुंचता है. नतीजतन उनकी फसलें हमेशा पानी में डूबी रहती हैं और बर्बाद हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें- दबंगों से परेशान युवक खुद को जंजीर से रेलवे ट्रैक से बांधा, जब ट्रेन आई तो...

प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
इलाके के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में उनके फसलों को काफी नुकसान होता है. लिहाजा ग्रामीणों ने कई दफा बीडीओ, सीओ और एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. जिसको लेकर किसान एक मर्तबा फिर एकजुट हुए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही अब जिला प्रशासन से समस्या के समाधान के लिए गुहार भी लगाई.

ये भी पढ़ें- बगहा: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी को परीक्षा दिला लौट रहा था घर

आंदोलन की चेतावनी
गुमास्ता दिलीप महतो के नेतृत्व में किसानों ने अब जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई है. किसानों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष सीपेज से सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. यदि ऐसे ही चलता रहा तो उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ जाएगी. किसानों का कहना है कि यदि प्रशासन कोई निदान नहीं निकालता है, तो वे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.